TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Badshah ने Dua Lipa विवाद पर दी सफाई, ट्रोलिंग के बाद शेयर किया पोस्ट

बादशाह ने दुआ लिपा विवाद पर अपनी सफाई पेश कर दी है और ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि बादशाह ने क्या कहा?

बादशाह ने दुआ लिपा को लेकर किया था कमेंट। image credit- News24
पॉपुलर रैपर बादशाह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। गॉसिप टाउन से लेकर खबरों के बाजार तक बादशाह की खूब बातें होती हैं। हालांकि, हाल ही में रैपर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। मामला पॉपुलर एल्बानियन सिंगर दुआ लीपा से जुड़ा हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चल क्या रहा है, तो आइए जानते हैं पूरा मामला?

बादशाह ने दी सफाई

दरअसल, बादशाह ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट की बात करें तो बादशाह ने इसमें लिखा है कि मुझे लगता है कि सबसे अच्छी तारीफ जो आप किसी महिला को दे सकते हैं, जिसकी आप सच में तारीफ करते हैं, वो ये विश करना है कि वो आपके बच्चे की मां बनें। मेरी सोच नहीं तुम्हारी सोच सामने आई है। बादशाह ने ये पोस्ट दुआ लिपा को लेकर विवादित कमेंट्स पर बतौर सफाई पेश की है।

क्या था कमेंट?

दरअसल, बीती 6 जून को रैपर बादशाह ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में बादशाह ने एल्बानियन सिंगर दुआ लिपा का नाम लिखा था और एक रेड हर्ट इमोजी शेयर किया था। जैसे ही बादशाह का ये पोस्ट सामने आया, तो वायरल हो गया। इसके बाद एक यूजर ने रैपर से पूछा कि क्या आप दुआ के संग किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं।

ट्रोल हुए थे बादशाह

इस सवाल के जवाब में बादशाह ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो सिंगर के साथ बच्चे पैदा करना चाहते हैं। बादशाह के इस कमेंट के बाद इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई और यूजर्स रैपर की सोच को गिरा हुआ बताने लगे। यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए और बादशाह को खूब भला-बुरा कहा। इस ट्रोलिंग के बाद अब बादशाह ने अपने फेवर में ये नया पोस्ट शेयर किया है।

बादशाह और दुआ

इसके अलावा अगर बादशाह की बात करें तो वो एक बेहद पॉपुलर नाम है। उन्होंने की हिट गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। साथ ही अगर दुआ लिपा की बात करें तो वो भी बड़ी स्टार हैं। दुआ भारत भी आ चुकी हैं और उन्होंने अपने रेडिकल ऑप्टिमिज्म टूर के तहत मुंबई में परफॉर्म किया था। इस दौरान बड़ी तादाद में इंडियन फैंस पहुंचे थे। यह भी पढ़ें- Jamie Lever का उड़ता था मजाक, रंग को लेकर मिले ताने, अब एक्ट्रेस का छलका दर्द


Topics:

---विज्ञापन---