Bade Miyan Chote Miyan-Maidaan Day 4 Box Office Collection (early estimates): इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में मौजूद हैं। इसमें अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी शामिल हैं। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। ऐसे में फैंस एक्साइटेड हैं ये जानने के लिए कि दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है। आइए आपको बताते हैं...
Bade Miyan Chote Miyan-Maidaan की कमाई
Sacnilk.com की हालिया रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि दोनों ही फिल्मों के ये शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं। इसी के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की टोटल कमाई 40.75 करोड़ रुपये हो जाएगी और फिल्म 'मैदान' का कुल कारोबार 21.85 करोड़ रुपये हो जाएगा। वहीं, अगर इन दोनों फिल्मों की बीते तीन दिन की कमाई की बात करें तो...
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की तीन दिन की कमाई
पहले दिन- 15.65 करोड़ रुपये
दूसरे दिन- 7.6 करोड़ रुपये
तीसरे दिन- 8.5 करोड़ रुपये
फिल्म 'मैदान' का तीन दिन का कलेक्शन 0 day 2.6 करोड़ रुपये
पहले दिन- 4.5 करोड़ रुपये
दूसरे दिन- 2.75 करोड़ रुपये
तीसरे दिन- 5.75 करोड़ रुपये
दोनों फिल्मों में कमाई को लेकर रेस
बता दें कि जहां फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' एक एक्शन फिल्म है, तो वहीं फिल्म 'मैदान' सैयद अब्दुल रहीम की बॉयोपिक है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है, लेकिन कमाई को लेकर दोनों में कांटे की टक्कर चल रही है। हालांकि कलेक्शन के मामले में फिल्म 'मैदान', 'बड़े मियां छोटे मियां' से पीछे चल रही है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या मैदान, इस फिल्म को टक्कर दे पाएगी या 'बड़े मियां छोटे मियां' बाजी मार लेंगे।
यह भी पढ़ें- क्या Elvish Yadav ने खरीद ली करोड़ों की कार? कीमत जान हर जाएंगे हैरान