B Subhash Daughter Passes Away: नहीं रही फिल्म डायरेक्टर बी सुभाष की बेटी, इस वजह से हुआ श्वेता बब्बर का निधन
B Subhash Daughter Passes Away
B Subhash Daughter Passes Away: बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर, निर्माता और लेखक बी सुभाष (B Subhash) की बेटी श्वेता बब्बर का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता बब्बर ने बीते दिन यानी शनिवार 22 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को श्वेता अपने घर में गिर गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, शनिवार की रात करीब एक बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में श्वेता बब्बर ने आखिरी सांस ली है।
यह भी पढ़ें- Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: सेंसर बोर्ड के चलते जानें कौन-कौन से शब्द हुए चेंज
B Subhash की बेटी श्वेता बब्बर का निधन
बता दें कि बीते साल बी सुभाष की पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। वहीं, अब उनकी बेटी भी उन्हें अकेला छोड़ गई है। बेटी के निधन से बी सुभाष को बड़ा झटका लगा है। वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि श्वेता की रीढ़ की हड्डी में क्लॉटिंग हो गई है।
श्वेता की रीढ़ की हड्डी में हुई क्लॉटिंग
डॉक्टर्स का कहना है कि श्वेता के क्लॉटिंग ऐसी जगह हुई है, जिससे शरीर के अन्य अंगों तक रक्त का प्रवाह रुक रहा है। वहीं, श्वेता तीन दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ती रही और बीते दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बीते साल हुआ था बी सुभाष की पत्नी का निधन
श्वेता बब्बर की उम्र महज 48 वर्ष थी और उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, श्वेता के पिता बी सुभाष भी बेटी के निधन से टूट गए हैं। वहीं, बी सुभाष की पत्नी तिलोत्तिम्मा (67) का बीते साल अगस्त में निधन हुआ था। तिलोत्तिम्मा कई सालों से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं।
दो बेटियों और बेटों के पिता हैं बी सुभाष
बता दें कि बी सुभाष 79 साल के हैं और दो बेटियों और बेटों के पिता हैं। बॉलीवुड में उन्होंने करीब 18 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया है। एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने अपनी पत्नी के इलाज के लिए बॉलीवुड में मदद की गुहार लगाई थी। तब सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी मदद भी की थी। वहीं, अब बेटी के निधन ने बी सुभाष को तोड़ दिया है। साथ ही पूरा परिवार भी गमगीन है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.