B Praak Blessed With Baby Boy: सिंगर बी प्राक ने खुशखबरी साझा की है. वह पिता बने हैं. उनकी वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है. 'तेरी मिट्टी', 'मन भरिया', 'सारी दुनिया जला देंगे' जैसे हिट गाने गा चुके सिंगर बी प्राक दूसरी बार पापा बने हैं. उनके बेटे का जन्म 1 दिसंबर, 2025 को हुआ था. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करके बेटे के जन्म की खुशखबरी दी है. साथ ही उन्होंने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है.
बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बताया कि उनका दूसरा बेटा इस दुनिया में आ गया है. सिंगर दोबारा पिता बनकर बेहद खुश हैं. बी प्राक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बेटे के नाम का खुलासा भी किया है. इसके साथ ही बेटे के नाम का मतलब भी बताया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘शक हुआ कि…’, Shatrughan Sinha को मंजूर नहीं था सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल का रिश्ता, पत्नी पूनम ने बताया सच
---विज्ञापन---
बी प्राक ने बताया बेटे का नाम और अर्थ
बी प्राक ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'राधे श्या जी की कृपा से, उन्हें 1 दिसंबर 2025 को एक प्यारा बेटा हुआ.' उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए आगे लिखा, 'उनका मन खुशी से गदगद हो गया है. अब फिर से सूरज निकला है.' सिंगर ने लिखा कि उनकी जिंदगी में नई रोशनी, नई उम्मीद और नई शुरुआत लेकर आया है. सिंगर ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया और लिखा कि उनके बेटे का नाम DDVIJ बचन है. सिंगर ने बेटे के नाम का मतलब बताया कि दो बार जन्मा, एक अध्यात्मिक नया जन्म.
यह भी पढ़ें: ‘आने वाली दिनों में…’, Dharmendra को खोने के गम से उबर नहीं पा रहीं ईशा देओल, फिर बहाए पिता की याद में आंसू
एक बेटे के पिता भी हैं बी प्राक
गौरतलब है कि बी प्राक पहले से एक बेटे के पिता हैं, जिसका नाम अदब है. उसका जन्म साल 2020 में हुआ था. इसके पहले 3 साल पहले एक बेटी का भी जन्म हुआ था, जिसका कुछ दिन के बाद ही निधन हो गया था. ये पल उनके और पत्नी के लिए बेहद ही मुश्किलों भरा रहा था. इस घटना के बाद सिंगर ने बताया था कि उनका ध्यान धर्म की ओर बढ़ गया था.
यह भी पढ़ें: 4 मिनट का वो भोजपुरी का इकलौता सॉन्ग, जो 40,000 में बनकर हुआ था तैयार, मिले 250 करोड़ से ज्यादा व्यूज
बी प्राक और मीरा की लव स्टोरी
सिंगर बी प्राक और मीरा बचन की लव स्टोरी के बारे में बात की जाए तो साल 2019 में दोनों की शादी हुई थी. शादी के पहले दोनों काफी तक एक-दूसरे को डेट किया था. उन्होंने लल्लनटॉप से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी महज तीन दिनों में ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. उस समय तो वह काफी हैरान थीं लेकिन बाद में शादी के लिए राजी हो गई थीं. हालांकि, उन्होंने बताया था कि उन्हें मीरा को शादी के लिए मनाने के लिए बड़ी पापड़ बेलना पड़ा था.