TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ताहिरा कश्यप को दूसरी बार क्यों हुआ कैंसर? 7 साल के बाद फिर जानलेवा बीमारी से सामना

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप फिर से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सामना कर रही हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ताहिरा ने लोगों के साथ ये जानकारी शेयर की है। सभी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Ayushmann Khurrana, Tahira Kashyap
आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं। ताहिरा ने बीते दिन यानी 7 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की। जैसे ही लोगों ने ताहिरा का पोस्ट देखा तो सभी टेंशन में आ गए और सभी ने ताहिरा को हिम्मत दी। वहीं, अब सवाल ये है कि आखिर ताहिरा को दूसरी बार कैंसर क्यों हुआ?

दूसरी बार क्यों होता है कैंसर?

दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर तब होता है, जब किसी को ब्रेस्ट कैंसर हो चुका होता है या फिर उसके इलाज के बाद होता है। डॉक्टरों की मानें, तो ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद ये महीनों, सालों या कई सालों में कभी भी दोबारा हो सकता है। हालांकि, इसका दोबारा भी इलाज किया जा सकता है, लेकिन फिर भी ये वापस आ सकता है। Cleveland Clinic की मानें तो, जिस ब्रेस्ट में पहले कैंसर हुआ है, वो वहां पर फिर से हो सकता है।

शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है

जहां पर पहले कैंसर हुआ था, ये वहां फिर से हो सकता है और बगल या कॉलरबोन के आसपास लिम्फ नोड्स में हो सकता है। इतना ही नहीं बल्कि ये पहले कैंसर के बाद फेफड़े, मस्तिष्क या हड्डियों जैसे शरीर के किसी भी अंग में सकता है। डॉक्टरों के अनुसार, यह मेटास्टेटिक है और अगर यह फेफड़ों, मस्तिष्क और हड्डियों जैसे शरीर के अन्य अंगों में फैलता है तो इसे मेटास्टेटिक या स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर के रूप में जाना जाता है।

2018 में भी कैंसर से हुआ था ताहिरा का सामना

इतना ही नहीं बल्कि अगर किसी को कैंसर ठीक होने के बाद फिर से हुआ है, तो इस ट्यूमर को नया कैंसर माना जाता है। गौरतलब है कि ताहिरा कश्यप को फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। इसके पहले साल 2018 में भी उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वो ठीक हो गई थीं और अब फिर से उन्हें इस जानलेवा बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें- ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, आयुष्मान खुराना की वाइफ ने शेयर किया पोस्ट


Topics:

---विज्ञापन---