Ayushman Khurrana Nora Fatehi Song: बी-टाउन के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) के जरिए जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने जा रहे हैं।
ये उनकी पहली फिल्म होगी जब वो फिल्म में दमदार एक्शन स्टंट करते नजर आएंगे। मेकर्स ने इसका ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया है, जिसपर लोगो का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। वहीं अब इस फिल्म का पहला सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में नोरा फतेही का एक बार फिर जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।
अभीपढ़ें– Anupamaa Today’s Twist: अनुपमा ने बरखा भाभी को भी दिखाया बाहर का रास्ता, अब आने वाला है ये नया ट्विस्ट
नोरा और आयुष्मान की केमिस्ट्री
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने का एक शॉट क्लिप शेयर किया है, जिसमें नोरा फतेही और आयुष्मान को एक साथ डांस करते देखा जा सकता है। इस सॉन्ग का नाम 'जेहड़ा नशा' है। इस गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री दर्शकों के होश उड़ा रही है। सॉन्ग में दोनों के मूव्स को काफी पंसद किया जा रहा है, जिससे प्रशंसकों को ये और अच्छा लग रहा है।
बता दें, यह गाना मूल रूप से अमर जलाल और फरीदकोट द्वारा गाए एक हिट सॉन्ग का रीमेक है। गाने को यूट्यूब पर 26 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और म्यूजिक लवर्स के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है।
अभीपढ़ें– Drishyam 2 Review: इस धर्मयुद्ध में या तो मां जीतेगी या फिर पिता, लेकिन आपकी धड़कन जरूर बढ़ी रहेगी, जानिए कैसी है दृश्यम 2
फिल्म से जुड़ी जानकारी
अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित, 'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान खुराना पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में होंगे। एन एक्शन हीरो आनंद एल राय द्वारा निर्मित है और 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है।
आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट
एक्टर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 23 जून, 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में होंगी। आयुष्मान खुराना पूजा के रूप में फिर से दिखेंगे और अनन्या पांडे उनकी महिला प्रेम की भूमिका निभाएंगी।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें