अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा। एक्टिंग के सफर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अब वो धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में 'मिशन: इम्पॉसिबल' की शूटिंग के सेट पर अवनीत कौर टॉम क्रूज से मिलीं और इस मुलाकात की तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
सोशल मीडिया पर छाया एक्ट्रेस का पोस्ट
अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर करीब 32 मिलियन फॉलोअर्स हैं और जैसे ही उन्होंने टॉम क्रूज के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, तेजी से वो पोस्ट वायरल हो गया। तस्वीर में अवनीत बेहद खुश नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। इस खुशी को उन्होंने कैप्शन में भी जाहिर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो अब भी यकीन नहीं कर पा रही हैं कि उन्होंने हॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता से मुलाकात की है।
अवनीत ने टॉम क्रूज के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि वो 'मिशन: इम्पॉसिबल' जैसे बड़े प्रोजेक्ट के सेट पर मौजूद हैं। उन्होंने टॉम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ मुलाकात करना किसी करिश्मे से कम नहीं था। अवनीत ने टॉम की स्टंट परफॉर्मेंस की भी सराहना की और कहा कि वो अपने स्टंट्स में पूरी जान लगा देते हैं, जो उन्हें और भी खास बनाता है। टॉम क्रूज की अगली फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल' का नया पार्ट 23 मई 2025 को रिलीज होने वाला है और उनके फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
हॉलीवुड में कदम रखेंगी एक्ट्रेस
अवनीत के फैंस इस तस्वीर को देखकर इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि अब अवनीत का अगला कदम हॉलीवुड की ओर हो सकता है। उन्होंने बॉलीवुड में भी काफी अच्छा काम किया है और अब ये संभावना जताई जा रही है कि वो जल्द ही हॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख सकती हैं। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि वो 'मिशन: इम्पॉसिबल' का हिस्सा बन जाएं। हालांकि इसे लेकर अभी अवनीत या उनकी टीम ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:
खोदा पहाड़ निकली चुहिया! Shaktimaan के 19 साल बाद लौटते ही फैंस क्यों हुए निराश?