AVM Saravanan Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. तमिल के मशहूर फिल्ममेकर एवीएम सरवनन का 86 की उम्र में निधन हो गया है. एवीएम सरवनन उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. कई महीनों से फिल्ममेकर का इलाज भी चल रहा था जिसके बाद चेन्नई में स्थित घर में आज सुबह 5.30 बजे उनका निधन हो गया है. सोशल मीडिया पर भी फिल्ममेकर के निधन की खबर पर उनके फैंस पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
इन फिल्मों का किया निर्माण
एवीएम सरवनन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना बड़ा योगदान दिया है. अब प्रोड्यूसर के जाने से इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है. एवीएम सरवनन का प्रोडक्शन हाउस एवीएम प्रोडक्शंस काफी फेमस है. वो इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए कई बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुके थे. उनके निर्माण में बनी फिल्मों में संसारम अधु मिनसारम, नानम ओरु पेन, शिवाजी, मिनसारा कानावु, वेट्टैयाडु विलैयाडु और अयान जैसी फिल्में शामिल हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
कौन थे एवीएम सरवनन?
एवीएम सरवनन फेमस निर्माता एवी मयप्पन चेट्टियार के तीसरे बेटे थे. अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने साल 1958 में ऑफिशियली एवीएम प्रोडक्शंस स्टूडियो का काम संभाला. एवीएम सरवनन ने अपने पिता की विरासत को उनके जाने के बाद भी कायम रखा और अपने बैनर तले कई सालों तक कई सुपरहिट फिल्में साउथ सिनेमा को दी. एवीएम प्रोडक्शंस ने इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हासिल किया और आज भी इस प्रोडक्शन हाउस को बड़े घरानों में गिना जाता है.
यह भी पढ़ें: कन्नड़ एक्टर उमेश का हुआ निधन, 80 की उम्र में कैंसर से हारे जिंदगी की जंग
जन्मदिन के एक दिन बाद ली अंतिम सांस
फेमस प्रोड्यूसर एवीएम सरवनन का निधन उनके 86वें जन्मदिन के एक दिन बाद हुआ है. वहीं एवीएम सरवनन का पार्थिव शरीर आज शाम 4 बजे उनके एवीएम स्टूडियो की तीसरी मंजिल पर रखा जाएगा. यहां उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी. इसके बाद आज शाम को ही उनका अंतिम संस्कार एवीएम विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा.