Avinash Mishra exposed Bigg Boss Game:'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के घर में ऐसा लग रहा है कि सारा गेम एक ही इंसान के इर्द-गिर्द घूम रहा है। आप समझ तो गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, वो और कोई नहीं बल्कि करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) हैं। वहीं बीते दिन अविनाश मिश्रा ने तो सीधे बिग बॉस पर निशाना साध दिया और कहा कि वो हमारे साथ गेम खेल रहे हैं। दरअसल ये सारा मामला नो इविक्शन को लेकर था, जिसमें अविनाश ने सीधे तौर पर कह दिया की बिग बॉस बायस्ड हैं।
नो इविक्शन पर भड़के अविनाश
अविनाश मिश्रा के गुस्सैल रवैये से बारे में तो आप जानते ही हैं। अभी तक अविनाश का गुस्सा कंटेस्टेंट पर फूट रहा था लेकिन इस बार को बिग बॉस उनके निशाने पर आ गए। जब घर में इविक्शन की बारी आई तो कशिश कपूर को सबसे कम वोट मिले और उन्हें घर से जाने के लिए फराह खान ने कहा। लेकिन फिर अचानक से फराह ने कहा कि अभी तुम रुको और इन घरवालों को पानी पिला-पिलाकर मारो क्योंकि तुम इविक्ट नहीं हो रही हो। इस पर जहां कुछ लोगों के मन में खुशी थी तो वहीं कुछ लोग इससे आहत भी थे।
यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ के आगे ढेर हुआ बॉक्स ऑफिस! 4 दिन में बनाए 7 रिकॉर्ड
अविनाश ने एक्सपोज किया बिग बॉस को
अविनाश मिश्रा को तो बहुत ही गुस्सा आया और उन्होंने बाहर आने के बाद कहा कि- भाई अभी ओपनली बोल रहा हूं, बिग बॉस आप भी क्लियर बोल दो जब भी उन लोगों का लॉट नॉमिनेट होता है तो आपका नो इविक्शन हो जाता है। लगातार आपको तीन बार से नो इविक्शन वाला खेल चल रहा है। आप साफ बोल दो की चाहते क्या हो।
रजत और ईशा भी अविनाश के संग
अविनाश मिश्रा ने जब ये कहा कि जब भी उन लोगों का लॉट जब भी नॉमिनेट होता है तो बिग बॉस अपना खेल खेल जाते हैं और इविक्शन रोक देते हैं। इस पर वो बोलते हैं कि जब हम पूल में उतरेंगे (नॉमिनेट होंगे) तो उस समय ही इविक्शन होगा। वो बोले अगर बाहर करना है तो ऐसे ही बता दो। आप स्टार्टिंग में ही बता दो इससे ज्यादा मैं अपने अंदर दबाकर नहीं रख सकता।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Nomination चौंकाने वाले, जानें कौन-कौन से 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट?