TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Box Office Collection: Avatar 3 ने रचा इतिहास, तीन दिन में की 3100 करोड़ की कमाई, नहीं थमी ‘धुरंधर’ की भी रफ्तार

Avatar 3 vs Dhurandhar Box Office Collection: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों ने कमाई की सुनामी ला दी है. इसमें रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' शामिल है, जिसके इस वीकेंड की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. चलिए बताते हैं इस वीकेंड किसने बाजी मारी है.

'धुरंधर' या 'अवतार 3', इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर किसका चला जादू? (File photo)

Avatar 3 vs Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के बाद इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ का बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है. इस फिल्म ने महज तीन दिनों में ही तीन हजार करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद इसके खूब चर्चे हो रहे है. फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई है. वहीं, आदित्य धर की 'धुरंधर' की कमाई पर 'अवतार 3' की रिलीज का कोई फर्क नहीं पड़ा है. इसकी कमाई तीसरे रविवार को भी नहीं थमी है. चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों के पहले वीकेंड के कलेक्शन के बारे में…

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो, हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल की शुरुआत की थी. रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 22.25 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके साथ ही फिल्म ने रविवार को 25 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 66.25 करोड़ तक हो गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द विदा लेने वाली हैं ये 5 बॉलीवुड हिट फिल्में, लिस्ट में आमिर खान की 2 मूवीज भी शामिल

---विज्ञापन---

'अवतार 3' का वर्ल्डवाइड बजा डंका

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने तीन दिनों में 3000 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है. फिल्म का डंका दुनियाभर में बजा है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर महज तीन दिनों में फिल्म ने 3100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. सिनेमा जगत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म ने तीन दिनों में 3 हजार से ज्यादा का कलेक्शन किया.

नहीं थम रही 'धुरंधर' की कमाई

इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की भी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. 'अवतार 3' की रिलीज के बाद भी इसकी कमाई जारी है और अब ये फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसने 'छावा' जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. सैकनिल्क की मानें तो इस फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 555.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसने तीसरे रविवार को 38.50 करोड़ का बिजनेस किया है. तीसरे हफ्ते की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने शुक्रवार को 22.5 करोड़ और तीसरे शनिवार को 34.25 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें: 13 की उम्र में बॉलीवुड में रखा कदम, फिर ‘मिर्जापुर’ में ‘भाभी’ बन जीता ऑडियंस का दिल; पहचाना कौन?

गौरतलब है कि 'धुरंधर' को माउथ टू माउथ पब्लिसिटी का भरपूर फायदा मिला है, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देख सकते हैं. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली है. रहमान डकैत के रोल में अक्षय ने सभी का दिल जीत लिया है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का सीक्वल 19 मार्च, 2026 को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा.


Topics:

---विज्ञापन---