Dhurandhar and Avatar 3 Box Office Collection: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: फायर एंड एश' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सोशल मीडिया पर फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का दबदबा 15वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. स्टारकास्ट की एक्टिंग से लेकर फिल्मों के गानों तक को काफी पसंद किया जा रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं 'अवतार 3' पहले दिन रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का रिकॉर्ड तोड़ पाई की नहीं.
'अवतार: फायर एंड एश' की पहले दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'अवतार: फायर एंड एश' ने पहले दिन 20 करोड़ की कमाई की है. इसकी ऑक्यूपेंसी 69.68% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 53.74%, दोपहर के शो 67.19%, शाम के शो 85.42% और रात के शो 72.35% रहे. 'अवतार: फायर एंड एश' को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस भी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म रिलीज होते सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड कर रही है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘धुरंधर’ अक्षय खन्ना की सौतेली मां? जानें क्यों चर्चाओं में आईं विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी
---विज्ञापन---
'धुरंधर' ने कितनी की कमाई?
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. 15वें दिन फिल्म ने 22.50 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही भारत में 15 दिनों में फिल्म ने 483 करोड़ की कमाई की थी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने अब तक 737.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ की कमाई की थी. इन आंकड़ों के हिसाब से 'अवतार: फायर एंड एश' रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के गाने पर थिरके ‘नेशनल जीजू’ निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा के जेठ भी नहीं रहे पीछे; वीडियो वायरल
फिल्म में कौन-कौन?
'धुरंधर' की स्टारकास्ट की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना तो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन दोनों के साथ-साथ फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सारा अर्जुन और रणवीर सिंह की जोड़ी को पहली बार फैंस ने स्क्रीन पर देखा है, जिसके बाद फैंस दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.