Moonbin Death: साउथ कोरियाई सिंगर, एक्टर, डांसर और मॉडल मूनबिन (Moonbin Death) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस्ट्रो मेंबर मूनबिन (Moonbin Death) का शव उनके अपार्टमेंट में मिला है।
मूनबिन 25 साल के थे और पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
साउथ कोरियाई सिंगर, एक्टर, डांसर और मॉडल मूनबिन का निधन
बता दें कि 19 अप्रैल को रात करीब 8:10 बजे साउथ कोरियाई सिंगर, एक्टर, डांसर और मॉडल मूनबिन अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। मूनबिन के मैनेजर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। वहीं, मूनबिन के निधन से हर कोई हैरान और परेशान है। वहीं, मूनबिन के फैंस उनकी मौत पर शोक जाहिर कर रहे हैं।
और पढ़िए -Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म का ‘तेरे बिना’ सॉन्ग रिलीज, फैंस के दिलों का छू रहा ये गाना
[caption id="attachment_214431" align="alignnone" ] Moonbin Death[/caption]
एक फैन कॉन टूर को होस्ट करने वाले थे मूनबिन
बता दें कि मूनबिन ने सान्हा के साथ एस्ट्रो यूनिट ग्रुप के साथ अपना कमबैक किया था और मूनबिन एक फैन कॉन टूर को भी होस्ट करने वाले थे। इससे मूनबिन के फैंस खुश थे, लेकिन अब उनके निधन के बाद इसे भी कैंसिल कर दिया गया है।
13 मई को होने वाला डिफ्यूजन कैंसिल
वहीं आयोजकों ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि- 'भारी मन से हम आपको इंफॉर्म करना चाहते हैं कि 2023 मूनबॉन एंड सान्हा फैन कॉन टूर: जकार्ता में 13 मई को होने वाला डिफ्यूजन कैंसिल किया जाता है। लंबी चर्चा और विचार के बाद हमें इस इवेंट को हमारे कंट्रोल से बाहर की अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण रद्द करना पड़ा, जिसे हम टाल नहीं सकते थे।"
और पढ़िए - Amitabh Bachchan Latest Post: बिग बी ने एलन मस्क से हाथ जोड़कर की ये गुजारिश, लिखा- ‘अरे, Twitter के मालिक भैया…’
साल 2016 में कोरियन बॉय बैंड एस्ट्रो में शामिल हो गए थे
बता दें कि मूनबिन एक अभिनेता और मॉडल थे और साल 2016 में कोरियन बॉय बैंड एस्ट्रो में शामिल हो गए थे। यह फंटाजियो द्वारा बनाया गया छह सदस्यों का ग्रुप था, जिसमें मूनबिन के अलावा एमजे, जिनजिन, चा उन-ऊ, यून सान-हा और रॉकी थे, लेकिन साल 2023 में 28 फरवरी को रॉकी ने ग्रुप छोड़ दिया था। वहीं, अब मूनबिन के निधन से भी हर कोई दुखी है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें