TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Asim Riaz क्या सच में ‘बैटलग्राउंड’ से हुए बाहर? Rubina Dilaik-Abhishek Malhan से हुई थी तीखी बहस

पॉपुलर रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से जुड़ी खबर है कि शो से आसिम रियाज को बाहर कर दिया गया है। हाल ही में आसिम रुबीना दिलैक के साथ बहस करते नजर आए थे। वहीं, अब आसिम, अभिषेक मल्हान के साथ भिड़े, जिसके बाद शो की शूटिंग रोकनी पड़ी।

Battleground
ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है और सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो में एक झगड़ा देखने को मिला था। इस झगड़े में आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि आसिम को शो से बाहर कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

‘बैटलग्राउंड’ से बाहर हुए आसिम रियाज?

इंडिया टुडे से जुड़े एक सूत्र की मानें तो आसिम रियाज को ‘बैटलग्राउंड’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके पीछे की वजह आसिम का गुस्सा बताया जा रहा है। सूत्र का कहना है कि गुरुवार को शूटिंग के दौरान आसिम और अभिषेक के बीच झगड़ा हुआ। पहले वो एक नॉर्मल लड़ाई थी, लेकिन धीरे-धीरे ये झगड़ा बड़ा हो गया। कथित तौर पर आसिम ने रुबीना का भी अपमान किया, जो सिर्फ आसिम को समझा रही थी।

रोकनी पड़ी शो की शूटिंग

हालांकि, आसिम और अभिषेक के बीच मामला बढ़ता गया और शो की शूटिंग तक रोकनी पड़ी और सभी अपनी वैनिटी में चले गए। इसके बाद सूत्र ने जानकारी दी कि कथित तौर पर इस लड़ाई के बाद आसिम को शो छोड़ने के लिए भी कहा गया था। हालांकि, उनकी टीम और मेकर्स अभी भी इन मतभेदों को सुलझाने की बात कर रहे हैं।

अब क्या होगा?

इतना ही नहीं बल्कि सभी संबंधित पक्ष इस मामले पर गौर कर रहे हैं। वहीं, अभिषेक मल्हान की टीम ने का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या हो रहा है। आसिम रियाज ने हमारे कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया। रुबीना की बात करें तो दिलैक ने कहा कि सब ठीक है। अब देखने वाली बात होगी कि शो को लेकर क्या नया अपडेट सामने आता है? यह भी पढ़ें- Harshvardhan Rane-Sonam Bajwa की फिल्म की शूटिंग शुरू, 2025 में होगी रिलीज


Topics: