TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘नाम नहीं जानता, तो बुलाया क्यों था’? Ashneer Grover ने फिर Salman Khan पर किया पलटवार

Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अशनीर ने सलमान खान पर पलटवार किया है और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि अशनीर ने क्या कहा?

Ashneer Grover, Salman Khan
Ashneer Grover: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 पूरे सीजन खूब चर्चा में रहा है। जब सलमान खान के इस शो में अशनीर ग्रोवर बतौर गेस्ट शामिल हुए थे, तब इसने खूब लाइमलाइट चुराई थी। शो में जब अशनीर ग्रोवर स्टेज पर आए थे, तो सलमान खान ने उन्हें 'दोगला' कह दिया था। इसके बाद से ही दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इंटरनेट पर दोनों की खूब चर्चा हुई थी। इस बीच अब अशनीर का नया वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान पर पलटवार किया है। आइए जानते हैं कि आखिर अशनीर ने सलमान को ऐसा क्या कहा?

अशनीर का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर अशनीर का एक नया वीडियो सामने आया है। इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो में अशनीर ने उस घटना को याद किया जिसमें सलमान ने दावा किया था कि वह उनका नाम भी नहीं जानते। वीडियो में अशनीर ने कहा कि उसने फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया। मैं तो शांति से गया था, जब मुझे बुलाया था।

अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं... 

अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो कि अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता... अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था? अशनीर ने आगे कहा कि एक बात मैं आपको बता देता हूं, तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे, तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे से बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। मैं भी कामिनो की तरह ही कंपनी चलाता था। हर चीज को मेरे जरिए होती थी। [caption id="attachment_1051243" align="alignnone" ] Salman Khan[/caption]  

यूजर्स ने किया ट्रोल

वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये पिट कर मानेगा। दूसरे यूजर ने कहा कि वहां क्या हुआ था? तीसरे यूजर ने कहा कि सलमान के पीछे शेर और आगे कुत्ता। एक और ने लिखा कि क्या भाई के सामने बोल पाएगा। एक और ने लिखा कि तब तो तुम नहीं बोल पा रहे थे। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं। [caption id="attachment_1051247" align="alignnone" ] Ashneer Grover[/caption]

सलमान ने लगाई ती अशनीर की क्लास

गौरतलब है कि अशनीर ग्रोवर अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। सलमान के जब अशनीर आए थे, तो उस वक्त भी दोनों को लेकर बातें हुई थी। तब भी ये मामला खूब गरमाया था और अब फिर से अशनीर, सलमान पर पलटवार करके चर्चा में आ गए हैं। यह भी पढ़ें- लव सर्कल में फंसे Arjun Kapoor… Mere Husband Ki Biwi के ट्रेलर को देख क्या बोली पब्लिक?


Topics:

---विज्ञापन---