Ashish Kapoor Arrested in pune: टेलीविजन अभिनेता आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया। आशीष कपूर के खिलाफ बीते अगस्त में दिल्ली में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि अगस्त की शुरुआत में दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान अभिनेता आशीष कपूर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी टीवी एक्टर को अलग-अलग लोकेशन पर ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी। जांच टीम ने गोवा तक आशीष कपूर का पीछा किया। बाद में पुणे से गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने बाद में बदला बयान
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पीड़िता ने पहले दिए अपने बयान में भी बदलाव किया। 11 अगस्त को दी शुरुआती शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया गया था कि पार्टी के मेज़बान आशीष कपूर ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उनका यौन शोषण किया और एक अन्य महिला ने पीड़िता को पीटा। बाद में 18 अगस्त को पीड़िता ने बयान बदल दिया। पीड़िता ने कहा कि केवल आशीष कपूर ने ही उनका यौन शोषण किया। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि हमले का वीडियो भी बनाया गया था, लेकिन पुलिस ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई फुटेज नहीं मिला है।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली पर FIR दर्ज, अब कहां फसे फिल्ममेकर ?
---विज्ञापन---
क्या कहती है दिल्ली पुलिस
डीसीपी (उत्तर) राजा बंथिया ने टेलीविजन अभिनेता आशीष कपूर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच जारी है। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है। पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, पीड़ित महिला आशीष कपूर को पहले से जानती थीं। दोनों इंस्टाग्राम पर जुड़े थे। आशीष कपूर ने ही महिला को अपने दोस्त के घर पार्टी में इनवाइट किया था। पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि 11 अगस्त को आशीष कपूर, उनके दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: Pawan Singh के नए वीडियो पर मचा बवाल, अब Anjali Raghav संग भतीजे को किया शामिल
मामले में अब तक की कार्रवाई
आशीष कपूर के दोस्त को पहले ही 21 अगस्त को खुद की और अपनी पत्नी की अग्रिम जमानत मिल गई थी। वहीं, जांच टीम के मुताबिक मौके पर मौजूद गवाहों के मुताबिक, आशीष कपूर अपनी दोस्त महिला के साथ ही बाथरुम में गए थे, जब वे दोनों काफी देर तक बाहर नहीं आए तो मेहमानों ने दरवाजा खटकाया था।