Arjun Bijlani Birthday Special: टीवी के पॉपुलर एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) अब एक बड़ा नाम बन चुके हैं। एक्टर को आपने कई फिल्मों में भी देखा होगा। हमेशा जब भी वो किसी शो में नज़र आते हैं तो उनका खिलखिलाता हुआ चेहरा ही फैंस को देखने को मिलता है। लेकिन असल जिंदगी में अर्जुन कई दुखों का सामना कर चुके हैं। अपने पहले बच्चे को अबो्र्ट करना भी इन्हीं में से एक है। तो चलिए आज एक्टर के बर्थडे पर उनसे जुड़ा ये किस्सा भी जानते हैं। पता लगाते हैं कि किस मजबूरी में आकर अर्जुन और उनकी वाइफ को अपनी खुशियां अपने ही हाथों तबाह करनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: B ग्रेड फिल्मों में टीवी की संस्कारी बहुओं ने की अश्लीलता की हदें पार, दिए ऐसे बोल्ड सीन्स देख फटी रह जाएंगी आंखें
रियलिटी शो में हुआ खुलासा
ये बात एक दम सच है कि अर्जुन बिजलानी और उनकी वाइफ नेहा इसे बुरे दौर से गुज़रे हैं। कपल ने खुद एक बार सबके सामने इस बात का खुलासा किया था। एक्टर का ये शॉकिंग बयान वाकई सबके होश उड़ाने वाला है। अर्जुन ने एक रियलिटी शो में अपनी पर्सनल लाइफ में हुई इस ट्रेजेडी का ज़िक्र किया था। ये बात तब की है जब उन्होंने रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कहानी पहली बार दुनिया को सुनाई थी।
क्या थी अबॉर्शन की वजह?
अर्जुन बिजलानी ने पहले बच्चे के अबॉर्शन का फैसले लेने की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी पत्नी शादी के एक साल बाद ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। लेकिन उस दौरान अर्जुन फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे। उनके पास उस वक्त न तो कोई काम था और न ही कोई उम्मीद। दरअसल, बेहद छोटी उम्र एक्टर ने अपने पिता को खो दिया था जिसके बाद उनपर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी। ऐसे में वो समझते थे कि एक पिता का क्या फर्ज होता है। ऐसे में जब नेहा पहली बार प्रेग्नेंट हुई तब उन्होंने मजबूरन ये फैसला लिया।
नेहा हो गई थीं इमोशनल
अर्जुन ने खुद कहा था, 'हमारी शादी हुई तो 1 साल ही हुआ था और हमें पता चला की नेहा प्रेग्नेंट है। उस वक्त मैं एक-देढ़ साल से काम नहीं कर रहा था। बच्चों की जिम्मेदारी काफी बड़ी होती है। उस दौरान मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ 40,000 या 50,000 रुपये थे। मैं क्या ही बच्चा करता तो हम हॉस्पिटल पहुंचे कि हम अबॉर्शन करा लेंगे। मैं सच में बहुत दुखी था। नेहा मान गई और वो खूब रोई।'