Arijt Singh Anger On Fan: अरिजीत सिंह इन दिनों टाइगर 3 के गाने लेके प्रभु का नाम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान और अरिजीत सिंह की दोस्ती 14 साल बाद हुई है और अब वह उनके लिए गाना गा रहे हैं। इन सबके बीच अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फैन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। अरिजीत की डांट के बाद फैन उनको सॉरी बोलता हुआ भी दिख आ रहा है। दोनों की यह बातचीत बांग्ला भाषा में है।
यह भी पढ़ें: Prabhas Birthday Special: ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास को 6000 लड़कियों ने किया था प्रपोज, चाचा की एक जिद ने बनाया हीरोअरिजीत ने गुस्से में रुकवाई गाड़ी
वायरल हो रहे वीडियो में अरिजीत सिंह अपने होमटाउन और कार में नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक फैन ने उन्हें पहचान लिया और सेल्फी के लिए उनकी कार का पीछा किया। फैन ने उनकी कार को रोकने की उम्मीद से कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन अरिजीत ने गाड़ी नहीं रोकी। लेकिन कुछ देर फैन की इस हरकत के बाद अरिजीत ने गुस्से में गाड़ी रुकवाई और फैन की डांट लगाई।
गुस्से में सिंगर ने लगाई डांट
वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, 'क्या आप जानते हैं कि आपने कितनी बार हॉर्न बजाया है? आपकी उम्र कितनी है?' जब फैन ने जवाब दिया कि वह 23 साल का है, तो अरिजीत ने कहा, 'इसका मतलब, आप एडल्ट नहीं हैं, है ना? क्या आप जानते हैं कि आपने कितनी बार हॉर्न बजाया है?'
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/17dxj9w/when_arijit_lost_his_cool_can_someone_translate/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-arijit-singh-anger-on-a-fan-who-chase-him-for-selfie-without-following-traffice-rule-singer-video-goes-viral-on-social-media-7771313.html
अरिजीत ने ली सेल्फी
इसके बाद फैन ने कहा कि उसने आठ से नौ बार हॉर्न बजाया। इसके बाद अरिजीत सिंह उसको कहते हैं, 'आप नहीं जानते कि कि ऐसी हरकतों की वजह से दूसरों को कष्ट होता है? आपने यह सब सिर्फ इसलिए किया ताकि आप मेरे साथ एक फोटो क्लिक कर सकें, है ना? ठीक है चलो ऐसा करते हैं, चलो दूसरों को यहीं रोकते हैं ताकि तुम अपनी सेल्फी ले सको, मैं तुम्हें अब इसके बिना नहीं जाने दूंगा, चलो ऐसा करते हैं।'