बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक अरबाज खान और शूरा खान बीते कुछ टाइम से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कपल को लेकर चर्चा है कि दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि, कपल ने इन अफवाहों पर कभी रिएक्शन नहीं दिया है और ना ही इसको लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियल किया है। इस बीच अब अरबाज और शूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में क्या है?
फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का प्रीमियर
बीती शाम मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का प्रीमियर रखा गया। इस दौरान तमाम सेलेब्स फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे। इस प्रीमियर में अरबाज खान भी अपनी बेगम शूरा खान के साथ पहुंची। इस दौरान शूरा और अरबाज दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए। शूरा और अरबाज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि शूरा का हाथ उनके पेट पर है और वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
यूजर्स ने लुटाया प्यार
इंटरनेट पर जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें शूरा जिस तरह से अपने पेट पर हाथ लगाए बेबी बंप का ध्यान रख रही है बहुत क्यूट लग रही है। शूरा पर प्रेग्नेंसी ग्लो अलग ही देखा जा सकता है। इस बीच यूजर्स ने भी इन वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने शूरा के वीडियो को देखने के बाद लिखा कि माशा अल्लाह। दूसरे यूजर ने कहा कि मम्मी ग्लो।
दिसंबर 2023 में की थी शादी
वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि वो सच में बहुत सुंदर है। चौथे यूजर ने कहा कि क्यूट कपल। एक और यूजर ने लिखा कि बहुत सुंदर। इसके अलावा तमाम यूजर्स ने कपल के वीडियो पर दिल की इमोजी शेयर की है। गौरतलब है कि अरबाज खान और शूरा ने दिसंबर 2023 में निकाह किया था। कपल की निकाह की फोटोज ने इंटरनेट पर खूब लाइमलाइट चुराई थी।