Arbaaz Khan-SShura Khan Wedding Live Updates: आज यानी 24 दिसंबर को एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Shura Khan) शादी के बंधन में बंध गए हैं।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कपल को बधाई दी है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुबारक मुबारक मुबारक!!! मेरे प्रिय @sshuraखान और @arbaazखानofficial! आप दोनों के लिए बहुत खुशी! अभी तो पार्टी शुरू हुई है!!!! मिसेज एंड मिस्टर शुर्रा अरबाज खान!
यह भी पढ़ें- दुनियाभर में Salaar का डंका, फिर भी Dunki से पीछे Prabhas की फिल्म