AR Rahman: आपने सुना ही होगा कि एआर रहमान (AR Rahman) ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से शादी के 29 साल बाद तलाक ले लिया है। इस खबर को सुन उनके फैंस को भी झटका लगा है। वहीं इन दिनों कई अन्य सेलेब्स की तलाक की खबरें भी सुनने को मिली। जैसे उर्मिला मातोंडकर से लेकर नताशा स्टेनकोविक तक का तलाक। वहीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें भी गॉसिप के गलियारों में फैली हुई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील ने इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतने तलाक क्यों हो रहे हैं। आइए आपको भी इसके पीछे की वजह बताते हैं।
बेवफाई शादी टूटने का कारण नहीं है
सायरा बानो की वकील वंदना ने बॉलीवुड में हो रहे तलाक पर शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इंडस्ट्री में इतनी पुरानी शादियां क्यों टूट रही हैं। आप एग्जांपल के तौर पर मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से लेकर आमिर खान और रीना रॉय तक को ले लो। वंदना ने बताया कि इन बॉलीवुड की शादियों के टूटने के पीछे बेवफाई या धोखा तो एक कारण बिल्कुल भी नहीं है।
यह भी पढ़ें: AR Rahman की एक्स वाइफ Saira Banu क्या करती हैं काम? साउथ फिल्म इंडस्ट्री से खास कनेक्शन
फिर क्या है शादी टूटने की वजह
वंदना ने बताया कि किसी भी शादी के टूटने के पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है। लेकिन बॉलीवुड की पुरानी शादी टूटने के पीछे की एक बड़ी वजह रिश्तों में आ रही बोरियत है। यही वजह है कि जब रिश्तों में से इंटरेस्ट खत्म हो जाता है तो शादी टूट जाती है, और किसी और से रिश्ता जुड़ जाता है ताकि बोरिंग लाइफ में कुछ अलग हो सके। यह बॉलीवुड और सुपर-रिच परिवारों के लिए बहुत ही आम बात है।
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1gu9whx/vandana_shah_one_of_indias_top_divorce_lawyer/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.news18.com/movies/ar-rahmans-wife-sairas-lawyer-reveals-reason-behind-bollywood-divorces-expectations-from-sex-life-9127737.html&rdt=48210
सेक्शुअल लाइफ अलग है
रेडिट पर वायरल हो रहे पोस्ट में वंदना ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के लोगों की सेक्शुअल लाइफ अलग है। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं बॉलीवुड से नहीं आती हुं लेकिन मेरे पास जितने भी केस आए हैं उनसे ऐसा लगता है कि इन लोगों की सेक्शुअल इच्छाएं आम लोगों से ज्यादा होती हैं। वो लोग वन नाइट स्टैंड पर ज्यादा यकीन रखते हैं और ये उनके लिए आम बात है। वंदना ने साफ तौर पर आम शादियों के बारे में कहा है, उन्होंने इस बात को कहते हुए किसी भी स्पेशल इंसान का नाम नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें: AR Rahman ने Saira Bano को दिया ग्रे डिवोर्स, ये क्या और आम तलाक से कैसे अलग?