Apoorva Mukhija: मशहूर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का विवाद अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस विवाद की वजह से रणवीर, समय और अपूर्वा के अलावा बाकी लोगों की भी परेशानी बढ़ी हुई है। इस बीच अब अपूर्वा मखीजा ने बड़ा फैसला लिया है। इस विवाद के बाद ही अपूर्वा मखीजा ने ये काम किया है। आइए जानते हैं कि आखिर अपूर्वा मखीजा ने ऐसा क्या किया है?
अपूर्वा मखीजा ने उठाया बड़ा कदम
दरअसल, अपूर्वा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया है। जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों की नजर अपूर्वा मखीजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पड़ी तो सब हैरान रह गए क्योंकि अपूर्वा मखीजा की फॉलोइंग लिस्ट में कोई भी नहीं है। अपूर्वा मखीजा ने ये फैसला तब लिया है, जब वो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।
[caption id="attachment_1077409" align="alignnone" ] Apoorva Mukhija[/caption]
अपूर्वा की हुई जबरदस्त ट्रोलिंग
हालांकि, इस विवाद पर अपूर्वा मखीजा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोगों ने अपूर्वा मखीजा को उनके कमेंट के लिए खूब भला-बुरा कहा। इतना ही नहीं बल्कि अपूर्वा मखीजा भी इस वक्त कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ये मामला कहां जाकर रुकेगा?
क्या है पूरा मामला?
इसके साथ ही अगर इस पूरे मामले की बात करें तो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर के भद्दे कमेंट के बाद से ये पूरा विवाद शुरू हुआ। हालांकि, अपूर्वा को भी मां पर कमेंट करने भारी पड़ा और उन्होंने भी इसके लिए खूब भला-बुरा सुनने को मिला। अब इस विवाद में शो के सभी लोग फंसे हुए हैं और इस मामले में हर रोज कोई ना कोई अपडेट भी सामने आ रहा है।
https://www.reddit.com/r/InstaCelebsGossip/comments/1ipds7s/apoorva_removed_her_bio_now_after_so_much_hate/?rdt=63201
सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई
इतना ही नहीं बल्कि इस केस पर सुप्रीम कोर्ट ने जब सुनवाई की, तो नाराजगी जाहिर की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह की भाषा को यूज करना गलत है। साथ ही कोर्ट ने इस विवाद के बाद सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ती आपत्तिजनक सामग्री पर भी चिंता जताई और सरकार से सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
अमेरिका और कनाडा के दौरे पर हैं समय
इसके साथ ही अगर रणवीर और समय की बात करें तो रणवीर के जब गायब होने की खबर आई, तो उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि वो भागे नहीं है बल्कि डरे हुए हैं क्योंकि उन्हें धमकी मिल रही है। साथ ही समय की बात करें तो समय इस वक्त देश में नहीं हैं और वो अमेरिका और कनाडा का दौरा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Saira की बिगड़ी थी तबियत, हुई सर्जरी, AR Rahman की एक्स वाइफ को लेकर बड़ी खबर