अपूर्वा मखीजा अभी भी चर्चा में बनी हुई हैं। 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद से ही अपूर्वा मखीजा के बारे में कुछ ना कुछ सुनने को मिलता ही रहता है। हाल ही में अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर कमबैक किया है। अपूर्वा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस विवाद के बाद उनके साथ क्या कुछ हुआ? साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें जान से मारने, रेप और एसिड अटैक की धमकियां मिली हैं। अब एनसीडब्लू, अपूर्वा के सपोर्ट में आया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा
अपूर्वा का वीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस तरह के अपमानजनक मैसेज और धमकियों की निंदा करते हुए मामले पर संज्ञान लिया। महिला आयोग ने बीते दिन कानून प्रवर्तन एजेंसियों से आग्रह किया कि इस मामले के अपराधियों की पहचान करें और उन पर मुकदमा चलाएं। इतना ही नहीं बल्कि आयोग ने इस तरह के बिहेवियर को बेहद गलत बताते हुए कहा कि किसी भी महिला को सार्वजनिक या डिजिटल दुनिया में असुरक्षित महसूस नहीं होना चाहिए।
आयोग ने मांगी रिपोर्ट
महिला आयोग ने कहा कि इस तरह की रेप और मौत की धमकियां देना बेहद गलत और खतरनाक है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। एनसीडब्ल्यू ने महाराष्ट्र के डीजीपी संजय कुमार वर्मा को लेटर लिखकर तत्काल और गहन जांच करने को कहा है और तीन दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही आयोग ने ये भी कहा कि अपूर्वा को जरूरी मदद और सुरक्षा दी जाए।
अपूर्वा और रणवीर को किया था तलब
गौरतलब है कि 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद मामले में महिला आयोग ने अपूर्वा और रणवीर को तलब किया था। इस दौरान दोनों ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी। महिला आयोग ने शो में अभद्र टिप्पणी को बेहद शर्मनाक बताया था और कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Sikandar को टस से मस भी नहीं कर पाया Jaat, पहले दिन की कमाई 10 करोड़ भी नहीं