TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024year ender 2024

---विज्ञापन---

अनुष्का शर्मा ने दिया बेटे को जन्म, नाम रखा Akaay, जानें क्या होता है इसका मतलब?

Anushka Sharma-Virat Kohli Baby Boy: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर मम्मी-पापा बन गए हैं। दोनों ने प्यारे से बेटे का वेलकम किया है। इस बात की जानकारी फैंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देने का तांता लग गया है।

Anushka Sharma-Virat Kohli Baby Boy. Photo Credit- Instagram
Anushka Sharma-Virat Kohli Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के घर में दूसरी बार किलकारी गूंजी है। कपल ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। इस बार अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने 'अकाय' (Akaay) रखा है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। इस खबर के आने के बाद से ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। आपको बता दें कि अनुष्का और विराट ने अपने दूसरे बच्चे को बेहद ही खास नाम दिया है। आइए जानते हैं कि इसका क्या मतलब होता है।

कपल ने शेयर की गुड न्यूज

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। कपल ने लिखा, 'भरपूर खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में वेलकम किया है। अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल में हम आपकी दुआएं और शुभकामनाएं चाहते हैं। इसके साथ ही हमारी रिक्वेस्ट है कि कृपया हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें। प्यार और आभार। ' यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं Deepika Padukone! क्या शादी के 5 साल बाद Deepveer के घर गूंजने जा रही किलकारी?

बेहद खास है अकाय का मतलब

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी को वामिका नाम दिया है। यह नाम भी बेहद खास था। वहीं अब कपल ने अपने दूसरे बच्चे को अनोखा नाम दिया है। दोनों ने अपने बेटे का नाम 'अकाय' रखा है। अब हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इस नाम का मतलब क्या है? आपको बता दें कि 'अकाय' नाम के कई मतलब होते हैं जिनमें से एक 'पूर्ण चंद्र' है। इसके अलावा जो बिना शरीर या काया के हो उसे भी अकाय कहते हैं।

कई दिनों से आ रही थी खबर

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर आ रही थीं। हालांकि इन खबरों पर कपल ने शुरुआत से अपनी चुप्पी साध रखी थी। अब जब कपल ने दूसरी बार मम्मी-पापा बनने की खबर शेयर की है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

एबी डिविलियर्स ने पहले दी थी खबर

आपको बता दें कि विराट कोहली के खास दोस्त और पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी एबी डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की थी कि विराट कोहली दूसरी बार पापा बनने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि, 'हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है।' हालांकि बाद में डिविलियर्स अपनी इस बात से मुकर गए थे।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.