Anurag Basu on Metro In Dino: फिल्ममेकर अनुराग बसु अपनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के साथ सिनेमाघरों में दोबारा वापसी कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है, जो 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बार फिल्म में चार कपल्स की अलग-अलग कहानी दिखाई देने वाली है। अनुराग बसु अपनी अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया है कि 'मेट्रो इन दिनों' बनाने का आइडिया उन्हें कहां से आया था?
इस एक्टर ने दिया था सीक्वल बनाने का आइडिया
अनुराग बसु ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि साल 2007 में रिलीज हुई लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल बनाने का आइडिया उन्हें दिवंगत एक्टर इरफान खान ने दिया था। अनुराग बसु ने कहा, 'जग्गा जासूस के बाद इरफान और मैं लाइफ इन ए मेट्रो के सीक्वल पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने मुझे इसके सीक्वल पर काम करने का आइडिया दिया था।'
फिल्ममेकर ने आगे कहा, 'इरफान खान ने मुझसे कहा था कि मेट्रो 2 बनाना चाहिए। हालांकि ये उन्होंने मुझे काफी बाद में बताया था। पहली फिल्म के तुरंत बाद में नहीं।' जाहिर है कि लाइफ इन ए मेट्रो में दिवंगत एक्टर इरफान खान भी नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा नजर आई थीं। इसके सीक्वल 'मेट्रो इन दिनों' में कोंकणा के साथ पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। साल 2017 में चर्चा हुई थी कि सीक्वल में इरफान खान होंगे लेकिन बाद में ये महज अफवाह साबित हुई।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने जिम से शेयर की मिरर फोटो, बाइसेप्स से ज्यादा 'भाईजान' की सलाह ने खींचा ध्यान
मेट्रो इन दिनों की स्टारकास्ट
बता दें कि फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में कोंकणा सेन शर्मा को छोड़ दिया जाए तो पूरी स्टारकास्ट नई है। सीक्वल में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, सना फातिमा शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। ये फिल्म इस शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।