Paras Kalnawat on Uorfi Javed: टीवी शो अनुपमा से पॉपुलैरिटी बटोरने वाले एक्टर पारस कलनावत अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गए हैं। टेली चक्कर के साथ बातचीत में उन्होंने अपनी एक्स उर्फी जावेद की तारीफों के पुल बांधे हैं। पारस ने कहा कि उन्हें उर्फी को डेट करने का कोई पछतावा नहीं है। वह काफी मेहनती हैं और उन्हें उन पर गर्व है। बता दें कि फिलहाल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद इन दिनों करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में नजर आ रही हैं। इस शो में आते ही अपूर्वा मुखीजा के साथ उनकी तू तू-मैं मैं शुरू हो गई है।
उर्फी को डेट करने का नहीं पछतावा
टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में पारस कलनावत ने उर्फी जावेद के साथ अपने रिश्ते पर बात की है। ये दोनों आज की डेट में भले ही एक-दूसरे से अलग हो चुके हों लेकिन एक वक्त था, जब दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में थ। खैर ब्रेकअप के बाद अब पारस ने उर्फी के बारे में बात की है। उनका कहना है कि उन्हें उर्फी को डेट करने पर कोई पछतावा नहीं है। वह उनकी सक्सेज के लिए काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें: The Traitors: नहीं थम रही उर्फी जावेद-अपूर्वा मुखीजा की कैट फाइट, 'रिबेल किड' ने लगाए नए आरोप
2017 में की थी डेटिंग
पारस ने कहा, 'लोगों को इस मैटर पर बात करनी बंद कर देनी चाहिए। हमने 2017 में कुछ वक्त के लिए डेट किया था। हां ये सार्वजनिक रिश्ता था। हम सोशल मीडिया पर एक साथ पोस्ट करते थे। ये कारण हो सकता है कि लोग इसे याद करते हैं, वरना मैं अपने रिलेशन को प्राइवेट रखना पसंद करता हूं। वहां शायद मेरे लिए अपवाद था लेकिन ये खूबसूरत एक्सपीरियंस था।'
उर्फी जावेद की तारीफों के बांधे पुल
'अनुपमा' फेम एक्टर ने आगे कहा, 'मैं उस वक्त प्यार में था और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। मैं ये कभी नहीं कह सकता हूं कि उर्फी जावेद को डेट करने का मुझे पछतावा है। वह एक मेहनती लड़की है और मुझे वाकई उस पर गर्व है। मैं हमेशा लोगों से बताते रहता हूं कि वह कितनी टैलेंटेड है। वह अपनी पूरी फैमिली का ध्यान रख रही है। अच्छा कर रही है। मैं वाकई उसके लिए बहुत खुश हूं।'