Rupali Ganguly Emotional Post: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस भावुक नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने किसी करीबी को खो दिया है, जिसका दर्द अब रुपाली गांगुली के ताजा पोस्ट में छलक रहा है। एक्ट्रेस ने अब नानी के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। ये रुपाली गांगुली की नानी नहीं हैं, बल्कि एक्टर और डिजिटल क्रिएटर विराज घेलानी की नानी हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
विराज घेलानी की नानी का हुआ निधन
विराज घेलानी की नानी के निधन की जानकारी देते हुए रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट की है। आपको बता दें, विराज घेलानी की नानी रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' की सबसे बड़ी फैन थीं। इतना ही है रुपाली गांगुली नानी से मुलाकात भी कर चुकी हैं और उनसे फोन पर बात भी किया करती थीं। खुद विराज घेलानी ने एक बार सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था। रुपाली गांगुली और विराज की नानी के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी।
'अनुपमा' की सबसे बड़ी फैन थीं विराज घेलानी की नानी
एक बार विराज घेलानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। उसमें रुपाली गांगुली को विराज घेलानी के घर पर उनकी नानी से मिलने आते हुए देखा गया था। दोनों बेहद प्यार से मिले थे और रुपाली गांगुली ने बेहद प्यार से नानी के हाथों को चूमा था। इस पोस्ट में विराज घेलानी ने लिखा था, 'जैसे ही रुपाली गांगुली को पता चला कि नानी की तबीयत ठीक नहीं है, उन्होंने रोज मुझे फोन करके उनका हाल-चाल पूछा और देखा कि सब कुछ ठीक हो। जैसे ही उन्हें शूटिंग से थोड़ा वक्त मिला, वो कांदिवली में घर आईं और उन्होंने नानी के साथ समय बिताया। नानी बेहद खुश थीं। वो एक बच्चे की तरह थीं, जो अपने सुपर हीरो से मिल रहा था।'
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma एक एपिसोड से करते हैं कितनी कमाई? The Great Indian Kapil Show की फीस देगी झटका
रुपाली गांगुली नानी के निधन से हुईं दुखी
अब अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने विराज घेलानी के इसी पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। साथ ही लिखा है, 'नानी आपकी बहुत याद आएगी।' अब रुपाली गांगुली के इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वो वाकई नानी के निधन से बेहद दुखी हैं और नानी की उनकी जिंदगी में काफी अहमियत थी। इन दोनों का रिश्ता दिल से जुड़ा था। वहीं, अब नानी तो इस दुनिया से चली गई हैं और रुपाली गांगुली मायूस हो गई हैं।