आज 26 जून को बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का जन्मदिन है। इस खास मौके पर आम से लेकर खास तक सभी अर्जुन कपूर को बर्थडे विश कर रहे हैं। इस बीच अब अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने भाई के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि अंशुला ने भाई को लेकर क्या पोस्ट शेयर किया है?
भाई को दी जन्मदिन की बधाई
अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अंशुला ने अपने भाई के साथ दो फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में अंशुला ने भाई अर्जुन कपूर के साथ बचपन की फोटो शेयर की है। दूसरी फोटो में अंशुला ने भाई के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर की है। दोनों ही फोटोज बेहद प्यारी हैं और यूजर्स इन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
अंशुला ने लिखा ये कैप्शन
पोस्ट को शेयर करते हुए अंशुला ने इसके कैप्शन में लिखा है कि उस शख्स को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, जो तब से मेरा है, जब मैं ये भी जानती थी कि 'मेरा' का क्या मतलब होता है? @arjunkapoor- हमेशा मेरा, मेरी शांति और प्यार। आप अपने पास सभी को लेकर चलते हैं। आपकी हिम्मत, प्यार और वफादारी कमाल की है।
अंशुला के पोस्ट को देख सकते हैं
अंशुला ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि ये साल आपके लिए सभी जगहों से सॉफ्टनेस लाएगा और उन जगहों पर शांति जो आपको दर्द देती हैं। ये साल आपको एक नई राह पर आगे बढ़ने में मदद करेंगी। इसके आगे अंशुला ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है, इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं।
यूजर्स ने दी जन्मदिन की बधाई
वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे अर्जुन। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई। एक और यूजर ने कहा कि जन्मदिन मुबारक। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप बहुत कमाल हैं। इस तरह कमेंट्स के जरिए सभी अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Sunjay Kapur के निधन के बाद Karisma Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, एक्स हसबैंड के जाने के बाद क्या बोलीं एक्ट्रेस?