Animal: बीते दिन यानी 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' सिनेमघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों में फिल्म का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है और फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
हालांकि सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' के जैसे ही 'एनिमल' को देखकर भी दर्शक बेकाबू हो गए और थिएटर्स में जमकर आतिशबाजी करने लगे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बेटे की फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड तो Neetu Kapoor को आई पति की याद, Animal की सक्सेस पर शेयर किया पोस्ट
दर्शकों ने थिएटर में जमकर की आतिशबाजी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ को सेलिब्रेट करने के लिए फैंस इस कदर बेकाबू हो गए कि थिएटर्स में ही आतिशबाजी पर उतर आए। दर्शकों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस ने जलाए पटाखे
वहीं, वीडियो की बात करें तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही स्क्रीन पर रणबीर और बॉबी देओल का फाइट सीन आया तो थिएटर्स में जमकर तालियां और सीटी बजने लगीं। साथ ही कुछ फैंस इस कदर एक्साइट हो गए कि वे थिएटर्स में ही पटाखे जलाने लगे। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्शक स्क्रीन के आगे आतिशबाजी कर रहे हैं।
'टाइगर 3' को देखकर भी दर्शकों ने ऐसा ही कुछ किया था
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब फैंस ने थिएटर के अंदर ऐसे आतिशबाजी की हो। हाल ही में सलमान खान की 'टाइगर 3' को देखकर भी दर्शकों ने थिएटर के अंदर पटाखे फोड़े थे। बता दें कि सिनेमाहॉल में पटाखे फोड़ने वालों पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। साथ ही अभिनेता सलमान खान ने भी इस घटना की निंदा की थी।
'एनिमल' ने की शानदार ओपनिंग
बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने थिएटर्स में बेहद शानदार ओपनिंग की है। वहीं, फिल्म ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म वर्ल्डवाइड 116 करोड़ की कमाई की है और घरेलू बाजार में इसने 63 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म दूसरे दिन ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।