TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Ranbir नहीं तो कौन है National Crush Tripti Dimri का ‘पहला क्रश’? एक्ट्रेस ने Animal स्टार की तारीफ में पढ़े कसीदे

Animal Actress Tripti Dimri First Crush: तृप्ति डिमरी ने अब अपने पहले और दूसरे क्रश का खुलासा कर दिया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि रणबीर उनके दूसरे क्रश हैं तो ऐसे में पहला कौन है ये भी जान लेते हैं।

Image Credit: Instagram
Animal Actress Tripti Dimri First Crush: तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का नाम इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जबसे रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' (Animal) रिलीज हुई है तृप्ति डिमरी लोगों का नेशनल क्रश बन गई हैं। एक्ट्रेस ने मूवी में इतनी खूबसूरती से बोल्ड सीन दिए हैं कि फैंस उनके दीवाने हो गए। अब तक कई फिल्में कर चुकी तृप्ति को इंडस्ट्री में असल पहचान 'एनिमल' से ही मिली है। लेकिन क्या आप जानते हैं तृप्ति डिमरी के पहले क्रश रणबीर नहीं कोई और हैं। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने अपने क्रश के नाम का खुलासा करते हुए क्या कहा। यह भी पढ़ें: Pushpa फेम एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला आर्टिस्ट की मौत से जुड़ा है मामला

कौन है तृप्ति का पहला क्रश?

हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मेरा पहला क्रश थे। दूसरा रणबीर (Ranbir Kapoor) थे। वो सिर्फ एक एक्टर के रूप में ही नहीं, बल्कि एक इंसान के रूप में भी खूबसूरत हैं। बहुत से लोग कहते हैं, तुम्हें अपने आइडल्स  से नहीं मिलना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैं अपने आदर्श से मिली क्योंकि अब मैं उनकी और भी ज्यादा इज्जत करती हूं। क्योंकि अब तक मैं उन्हें एक एक्टर के तौर पर ही जानती थी और मैं उस ईमानदारी के लिए उनका सम्मान करती हूं जो वो अपने कैरेक्टर के साथ दिखाते हैं।'

एक्ट्रेस ने की रणबीर की तारीफ

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'लेकिन जब मैंने उनके साथ काम किया तो मैं बहुत नर्वस थी। और वो देख सकते थे कि मैं घबराई हुई थी। वो इसका एहसास कर सकते थे। और उन्होंने मुझे कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए वो सब कुछ किया जो वो कर सकते थे। जब हम फिल्म में कन्फेशन सीन शूट कर रहे थे तो मैं बहुत घबरा गई थी। मैं अपनी लाइन्स याद नहीं रख पा रही थी और आमतौर पर मैं अपनी लाइन्स में बहुत अच्छी हूं। लेकिन उसी दिन मैं अपनी लाइन्स याद नहीं कर सकी और किसी ने मुझे अजीब महसूस नहीं कराया।'

रणबीर को तृप्ति ने बताया काइंड इंसान

तृप्ति ने रणबीर के बारे में बात करते हुए कहा, 'किसी ने मुझे यह महसूस नहीं होने दिया कि वो सीन खत्म करने की जल्दी में हैं या मैं अपनी लाइनें गड़बड़ कर रही हूं। हर कोई कह रहा था, यह ठीक है, यह आपका सीन है। दरअसल, रणबीर इतने प्यारे थे कि उन्होंने कहा- 'तुम्हें पता है, यह तुम्हारा सीन है। आप इसे कैसे करना चाहते हैं? आप पहले मेरे क्लोज़-अप शॉट चाहती हैं? या आप पहले अपना क्लोज़-अप शॉट चाहती हैं? वो इतने काइंड थे कि उन्होंने मुझसे ये पूछा। और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो उन्हें एक बहुत ही खास इंसान बनाता है। एक को-एक्टर के रूप में वो बहुत हंबल और गिविंग हैं। मुझे लगता है कि यह उसे एक खूबसूरत इंसान बनाता है।'


Topics:

---विज्ञापन---