TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अमिताभ बच्चन की ठुकराई फिल्म से स्टार बना ये एक्टर, भाभी संग सुपरहिट थी जोड़ी; पहचाना कौन?

हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को दीवाना बनाने वाले एक एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की ठुकराई हुई फिल्म में काम किया और सुपरस्टार बन गए. आज भी उन्हें उसी फिल्म के लिए इंडस्ट्री में जाना जाता है. चलिए जानते हैं आखिर हम किस सितारे की बात कर रहे हैं.

एक फिल्म ने बना दिया सुपरस्टार

Birthday Special: बॉलीवुड में कई सितारों ने ऑडियंस के दिलों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. इनमें से कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनका एक किरदार इतना सुपरहिट हुआ कि बाद में उसी किरदार से इन सितारों को बुलाया जाने लगा. अपनी एक्टिंग और अपने फिल्म के गानों से इन सितारों ने ऑडियंस के दिलों में अलग जगह बनाई है. आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात करने जा रहे हैं जो 'मिस्टर इंडिया' बनकर आज भी ऑडियंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि ये एक्टर अमिताभ बच्चन की ठुकराई फिल्म से बॉलीवुड का स्टार बने. जी हां हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर की. अनिल कपूर कल यानी 24 दिसंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए इसी खास मौके पर हम आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में बताते हैं.

फिल्मी डेब्यू

अनिल कपूर फेमस फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर के बेटे हैं और उनके बड़े भाई बोनी कपूर भी बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर हैं. फिल्म निर्माता के घर में बड़े हुए अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से ही की. साल 1979 में आई 'हमारे तुम्हारे' फिल्म से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि इस फिल्म से उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिल सकी, जिसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'वंश वृक्षम' और कन्नड़ फिल्म 'पल्लवी अनुपल्लवी' में भी काम किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की वो आधी-अधूरी फिल्म, जिसमें क्लाइमेक्स था गायब; 10 साल तक लटकने के बाद हुई थी रिलीज

---विज्ञापन---

इस फिल्म से बने सुपरस्टार

अनिल कपूर की पहली 2 सफल फिल्में जो थीं उनमें 'वो 7 दिन' और 'मेरी जंग' शामिल थी. इन फिल्मों से अनिल कपूर की पहचान बॉलीवुड में बनी. इसके बाद जो सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्म थी वो मिस्टर इंडिया ही थी और इस फिल्म ने अनिल कपूर को स्टारडम दिया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अनिल कपूर से पहले ये फिल्म अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई थी. मेकर्स इस फिल्म के लिए एक ऐसे एक्टर को कास्ट करना चाहते थे जिसकी आवाज काफी बुलंद हो, क्योंकि इस फिल्म में एक्टर स्क्रीन से गायब हो जाता है. हालांकि अमिताभ बच्चन ऐसी फिल्म नहीं करना चाहते थे जिसमें स्क्रीन पर एक्टर ही ना दिखे सिर्फ उसकी आवाज सुनाई दे.

यह भी पढ़ें: किसने खरीदी थी बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी की रिंग? प्रोड्यूसर ने खुद कर दिया खुलासा

श्रीदेवी संग सुपरहिट जोड़ी

अमिताभ बच्चन के इनकार के बाद फिल्म के डायरेक्टर बोनी कपूर ने इसे अपने भाई अनिल कपूर को लेकर फिल्म बनाई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म में अनिल कपूर की भाभी श्रीदेवी भी लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं इस फिल्म से श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी. दोनों साथ में 'जुदाई', 'लाडला', 'कर्मा' और 'रूप की रानी चोरों का राजा' जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.


Topics:

---विज्ञापन---