TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘अब दर्द नहीं होगा…’, Vibhu Raghave के निधन से टूटीं Aneri Vajani; लिखा इमोशनल नोट

Aneri Vajani Emotional Post On Vibhu Raghave Death: एक्टर विभु राघव के अंतिम संस्कार के बाद अनेरी वजानी काफी इमोशनल लग रही हैं। अपने खास दोस्त की मौत के गम से एक्ट्रेस उबर नहीं पा रहीं। अब अनेरी ने विभु के नाम एक पोस्ट लिखा है।

विभु राघव के निधन के बाद अनेरी वजानी ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया है। (Photo Credit- Instagram)
Aneri Vajani Emotional Post On Vibhu Raghave Death: ‘निशा और उसके कजिन्स’ फेम एक्टर विभु राघव के निधन से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। बीते दिन विभु राघव का अंतिम संस्कार किया गया था। इस दौरान न सिर्फ विभु राघव की मां का बुरा हाल था, बल्कि कई कलाकार विभु के जाने के बाद रोते-बिलखते हुए नजर आए। मोहसिन खान, नकुल मेहता, मोहित मलिक, अदिति मलिक और अनेरी वजानी अपने दोस्त को खोने के बाद खुद को संभाल नहीं पाए। इन सभी की आंखें विभु राघव के अंतिम संस्कार में नम दिखी थीं। आज भी ये लोग बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं।

विभु राघव को याद कर भावुक हुईं अनेरी वजानी

अब विभु राघव की करीबी दोस्त और उनकी को-स्टार अनेरी वजानी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है। अनेरी ने विभु के साथ ऑन-स्क्रीन भाई-बहन का रिश्ता निभाया था। वहीं, असल जिंदगी में ये दोनों बेहद करीबी दोस्त बन गए। अब विभु की कमी एक्ट्रेस को किस कदर खल रही है, ये उनके पोस्ट में साफ दिख रहा है। अनेरी वजानी ने एक्टर विभु राघव के साथ ढेर सारी तस्वीरें अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की हैं। साथ ही अपने दिवंगत दोस्त के लिए एक लम्बा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

विभु राघव की याद में अनेरी वजानी ने शेयर किया पोस्ट

अनेरी वजानी ने लिखा, 'अब दर्द नहीं होगा बेबी। विभु आखिरी चीज जो तुमने मुझसे कही थी कि तुम मुझसे ज्यादा प्यार करते हो। मुझे याद है कि मैं एक ही वक्त पर हंस और रो रही थी, क्योंकि सिर्फ तुम ही इतने लविंग और फनी हो सकते हो और अस्पताल के बेड पर भी हमेशा स्माइल करते रह सकते हो। मैंने तुम्हें व्हाट्सएप पर एक लंबा मैसेज लिखा था और अपनी ट्रिप के लिए निकल गई थी, ये सोचकर कि एक बार तुम घर आ जाओगे, तो इसे पढ़ोगे और फिर मुझे डांटने के लिए फोन करोगे।' यह भी पढ़ें: Entertainment LIVE: IPL 2025 में RCB की जीत पर अजय देवगन ने दी बधाई, इन सेलेब्स का भी आया रिएक्शन

विभु राघव को अनेरी वजानी ने दिया खास मैसेज

अनेरी वजानी ने आगे लिखा, 'मेरे वापस आने का इंतजार करने के लिए शुक्रिया। सभी खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया। मुझे उस समय हंसाने के लिए शुक्रिया, जब मैं मुस्कुराना भी नहीं चाहती थी। तुम जैसे हो वैसे होने के लिए शुक्रिया। हमें तुम्हारे जैसा कोई और कहां मिलेगा? कभी नहीं! शांति से आराम करो मेरे स्ट्रॉन्ग बॉय! तुमने अंत तक बहुत अच्छी तरह से लड़े और मुझे तुम पर बहुत प्राउड है। मैं तुम्हें जल्द ही दूसरी तरफ मिलूंगी। और हां, मेरे दादू और निशा के दादू को वहां हाय कहना। मुझे यकीन है कि तुम लोग एक-दूसरे को देखकर बहुत खुश होंगे। आई लव यू विभु। हां, मुझे पता है कि तुम मुझसे ज्यादा प्यार करते हो।' इसके साथ ही अनेरी ने टूटे हुए दिल का इमोजी भी शेयर किया है। कैंसर के कारण अपने दोस्त को खोने का गम एक्ट्रेस को सता रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---