अमिताभ बच्चन ने साल 1995 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी ABCL की स्थापना की थी। उनके नाम और रुतबे को देखते हुए कई लोग कंपनी में निवेश करने के लिए उत्सुक थे। पहले ही साल में कंपनी ने 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया और 15 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमाया। लेकिन अगले साल से कारोबार में गिरावट आने लगी और 1999 तक आते-आते कंपनी के पास कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं बचे। इस मुश्किल समय में उनका बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी गिरवी रखना पड़ा।