KBC 16:अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को यूं ही नहीं सदी का महानायक कहा जाता है। उनकी एक्टिंग से लेकर व्यवहार तक की तारीफ की जाती है। इन दिनों अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) को होस्ट करने की वजह से चर्चा में हैं। शो में हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के बारे में तो बातें होती ही हैं, साथ में 'बिग बी' (Bigg B) भी अपने किस्से कहानियां सुनाते हैं। बीते दिन के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमें एक्टर ने कंटेस्टेंट के सामने अपनी एक गंदी आदत के बारे में बात की जिसे उन्होंने अपने पिता के कहने पर छोड़ भी दिया था। आइए जान लेते हैं कि वो कौन सी लत थी...
अमिताभ को जवानी के दिनों में पड़ गई थी गंदी आदत
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी 16 को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के सामने अपनी एक गंदी लत के बारे में बात की। दरअसल एक्टर ने सामने बैठे कंटेस्टेंट से एक प्रश्न पूछा। ये प्रश्न था-
यह भी पढ़ें:AR Rahman संग रिश्ते पर पहली बार बोलीं मोहिनी डे, कहा-वो मेरे पापा के समान हैं…
प्रश्न: इनमें से क्या मुंबई के एक रेलवे स्टेशन और एक रेस कोर्स का भी नाम है।
इस प्रश्न के ऑप्शन थे-
A. गोरेगांव
B. परेल
C. महालक्ष्मी
D. दादर
उत्तर था ऑप्शन C. महालक्ष्मी। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी उनसे इसी से रिलेट करता हुआ एक प्रश्न पूछ डाला कि क्या आप कभी गए हैं रेसकोर्स में। कंटेस्टेंट ने नहीं कहा तो अमिताभ ने कहा अच्छा है, वरना इसकी लत पड़ जाती है। इसके बाद उन्होंने अपना एक एक्सपीरियंस उनके साथ शेयर किया और बताया कि उन्हें भी एक गंदी लत लग गई थी।
क्या थी वो गंदी लत
अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब वो कोलकाता में नौकरी करने के लिए गए थे तो वहां वो 300-400 रुपये की नौकरी करते थे। ऐसे में उन्हें 50-60 रुपये एक्स्ट्रा कमाने के लिए रेसकोर्स में जाने की लत लग गई। उन्होंने कहा कि उनकी एक आदत थी कि वो हर बात अपने पेरेंट्स के साथ शेयर करते थे। एक दिन उनके पिता ने उन्हें चिट्टी लिखी जिसमें लिखा था कि पैसा वही अर्जित करना चाहिए जिसे कमाने में खून-पसीना बहा हो। एक्टर ने कहा कि वो समझ गए थे कि पिता क्या कहना चाहते हैं, और उन्होंने उनकी इस बात को फॉलो करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: दिग्विजय ने चुम को किया शादी के लिए प्रपोज, करण के सामने दिया ये जवाब