Why Aishwarya Rai Calls Rekha Mother: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर पिछले काफी वक्त से अफवाहों का बाजार गर्म है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ये अफवाहें उड़ी हुई हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक होने वाला है। हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। इसी बीच अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या का एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को लेकर एक दिलचस्प बात सामने आई है। ऐश्वर्या रेखा को मां कहकर बुलाती हैं, लेकिन ऐसा आखिर क्यों है, चलिए आपको बताते हैं।
रेखा को मां बुलाती हैं ऐश्वर्या राय
रेखा और अमिताभ के रिश्ते का इतिहास बहुत पुराना है और इन दोनों के बीच एक वक्त पर मीडिया में अफेयर की कई खबरें छपीं। लेकिन कभी भी दोनों ने किसी भी खबर पर मुहर नहीं लगाई। वहीं बिग बी की बहू ऐश्वर्या और रेखा का रिश्ता बिल्कुल अलग और पॉजिटिव है। ऐश्वर्या रेखा को ‘मां’ कहकर पुकारती हैं और रेखा भी ऐश्वर्या को एक बेटी की तरह प्यार करती हैं। दोनों एक्ट्रेसेस के बीच ऐसे रिश्ते का करण दोनों का साउथ से होना है। जी हां दोनों का साउथ कनेक्शन ही है जो एक दूसरे से दोनों काफी प्यार करती हैं।
ऐश्वर्या और रेखा का कनेक्शन
ऐश्वर्या राय और रेखा दोनों ही साउथ इंडिया से हैं और वहां की संस्कृति का गहरा असर दोनों के रिश्ते में दिखता है। दरअसल दक्षिण भारतीय संस्कृति में महिलाएं अपने से बड़ी दूसरी महिलाओं को 'मां' कहकर सम्मान देती हैं और ऐश्वर्या ने भी इस परंपरा को अपनाया है। रेखा भी ऐश्वर्या को अपनी बेटी की तरह प्यार करती हैं और दोनों के बीच ये रिश्ता बहुत ही सम्मानजनक है। ऐश्वर्या रेखा को 'मां' कहकर पुकारती हैं, जो कि उनके बीच गहरे सम्मान को दिखाता है।
रेखा और ऐश्वर्या की खास बॉन्डिंग
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐश्वर्या और रेखा के कई ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं जिनमें दोनों के बीच खास बॉन्डिंग नजर आती है। अनंत अंबानी की शादी में भी रेखा और ऐश्वर्या का एक वीडियो काफी चर्चाओं में आया था। इस वीडियो में ऐश्वर्या रेखा के पैर छूती हुई नजर आईं, जबकि वहां बच्चन परिवार भी मौजूद था। जहां एक तरफ शादी में ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग आई थीं वहीं रेखा के साथ उनके पैर छूने के वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड में कौन हो रहा घर से बेघर? टॉप पर इस कंटेस्टेंट ने बनाई जगह!