TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Nirvaan Birla कौन? जिन्हें 49 साल की Ameesha Patel ने बताया ‘डार्लिंग’, नेट वर्थ उड़ा देगी होश!

Ameesha Patel Boyfriend Nirvaan Birla: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल हाल ही में एक मिस्ट्री मैन के साथ दुबई में स्पॉट हुईं। आखिर कौन हैं निर्वाण बिड़ला, चलिए आपको बताते हैं।

अमीषा पटेल
Ameesha Patel Boyfriend Nirvaan Birla: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार एक्ट्रेस की निजी लाइफ उनकी चर्चाओं का कारण बन गई है। दरअसल हाल ही में अमीषा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो बिजनेसमैन निर्वाण बिड़ला के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में अमीषा निर्वाण के काफी करीब नजर आ रही हैं और कैप्शन में उन्होंने उन्हें निर्वाण को 'डार्लिंग' बताया है। जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इंटरनेट पर अफवाहों और कयासों का सिलसिला शुरू हो गया कि क्या अमीषा और निर्वाण एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? हालांकि इस बारे में दोनों ने फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। आखिर कौन हैं निर्वाण बिड़ला, चलिए आपको बताते हैं।

अमीषा-निर्वाण की कोजी पिक्चर वायरल

अमीषा की ये तस्वीर दुबई की बताई जा रही है, जहां दोनों एक साथ समय बिता रहे हैं। तस्वीर में निर्वाण अमीषा के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। दोनों कैमरे को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा, 'दुबई में अपने डार्लिंग निर्वाण के साथ एक शानदार शाम बिताई।' इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर लोग दोनों के रिश्ते के बारे में अटकलें लगाने लगे हैं। एक यूजर ने उन्हें कपल तक कह दिया, तो वहीं कुछ ने ये भी कह दिया कि अमीषा को अब 'तारा सिंह' से भी आगे बढ़ जाना चाहिए।  

कौन हैं निर्वाण बिड़ला?

अब सवाल ये उठता है कि आखिर अमीषा के साथ दिखाई दे रहे निर्वाण बिड़ला कौन हैं? दरअसल निर्वाण बिड़ला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और बिड़ला ब्रेनियाक्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वो यशोवर्धन बिड़ला और अवंती बिड़ला के बेटे हैं। बिड़ला समूह के प्रमुख यशोवर्धन बिड़ला की कुल संपत्ति अरबों में आंकी जाती है। निर्वाण ने अपनी पढ़ाई मैनेजमेंट में की और उसके बाद फैमिली बिजनेस को संभालते हुए उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इसके अलावा वो एक गायक भी हैं और हारमोनियम बजाने में माहिर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति भी करोड़ों में है और वो अपने परिवार के साथ बड़े बिजनेस एंपायर को चला रहे हैं।

अमीषा और निर्वाण के रिश्ते पर कयास

अमीषा और निर्वाण की तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों का अफेयर चल रहा है, खासकर जब अमीषा ने निर्वाण को 'डार्लिंग' कहा। हालांकि, अब तक दोनों ने इस संबंध में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है। इस बीच निर्वाण ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'टू मच फन, लव यू', जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई है। यह भी पढ़ें: ‘आप गरीब हो गई हैं?’ सौतेली बेटी से 50 करोड़ मांगे तो टीवी की Anupama पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा


Topics:

---विज्ञापन---