Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘लेवल ही गिरा दिया…’, ‘कजरा रे’ के लिए Alisha Chinai को ऑफर हुए थे 15 हजार, तो ठुकरा दिया था चेक

Alisha Chinai On Kajra Re: फिल्म 'बंटी और बबली' का ब्लॉकबस्टर गाना 'कजरा रे' को लेकर सिंगर अलीशा चिनॉय ने बताया कि इसे गाने के लिए उन्हें 15 हजार रुपये दिए गए थे, जिसे उन्होंने लेने से इनकार कर दिया था.

'कजरा रे' को लेकर Alisha Chinai ने किया खुलासा. (Photo- youtube/IMDB)

साल 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' तो आप सभी को याद होगी. भला याद भी कैसे ना हो. इसका सीक्वल भी आ चुका है. इसके साथ ही इसी फिल्म में एक गाना 'कजरा रे' था, जिसे अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था. इसे गाने वाली सिंगर कोई और बल्कि अलीशा चिनॉय थीं, जिनकी आवाज में ये गाना चार्टबस्टर हो गया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था. ऐसे में अब 20 साल बाद सिंगर ने खुलासा किया है कि उन्हें इसके लिए बहुत कम फीस ऑफर हुई थी जबकि वह उस समय भी स्टार थीं.

दरअसल, अलीशा चिनॉय ने हाल ही में 'जूम' से बात की. इस दौरान उन्होंने हिट सॉन्ग 'कजरा रे' की फीस को लेकर बात की और बताया कि इसे गाने के बाद उन्हें बहुत गुस्सा आया था. वो बहुत परेशान थीं. क्योंकि उन्हें बुरा लगा था. सिंगर ने बताया कि जब उन्हें 'कजरा रे' के लिए फीस ऑफर हुई थी तो इसे लेकर एक ही विचार मन में आया था कि क्या एक सिंगर की कोई वैल्यू नहीं है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘वो देखना चाहते थे कि…’, महेश भट्ट के साथ 4 लड़कों ने की थी ओछी हरकत, मां को दी थी गालियां

---विज्ञापन---

प्लेबैक सिंगिंग नहीं करना चाहती थीं अलीशा

सिंगर अलीशा चिनॉय ने इसी इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि वह उस वक्त मेड इन इंडिया गाने की वजह से बहुत पॉपुलर और बड़ी स्टार थीं. वो बताती हैं कि वह कभी भी प्लेबैक सिंगिंग नहीं करना चाहती थीं. लेकिन, वह एहसान (शंकर-एहसान-लॉय) की वजह से राजी हो गई थीं. क्योंकि इसका निर्माण यशराज बैनर तले किया गया था. अलीशा ने बताया कि जब उनके पास चेक और उसे देखा तो जो मिला था ये एक्सेप्ट नहीं किया था. उन्होंने कई बार इसे भेजा लेकिन सिंगर ने नकार दिया.

देखिए 'कजरा रे' सॉन्ग

अलीशा को मिला था 15 हजार का चेक

सिंगर अलीशा चिनॉय ने बातचीत में खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें 15000 रुपये का चेक दिया गया था, जो कि उनके लिए काफी कम था. इसलिए उन्होंने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया था. अलीशा ने ये भी कहा कि इंडस्ट्री में सिंगर्स की वैल्यू नहीं है क्योंकि उन लोगों ने खुद अपना लेवल गिरा दिया है. वो बताती हैं कि वह उस वक्त काफी भोली थीं और पॉलिटिकली सही नहीं थीं. सिंगर ने बोल दिया कि उन्हें पेमेंट ही नहीं मिली और इसके बाद ये बड़ा मुद्दा बन गया. वो बताती हैं कि मेकर्स की ओर से कुछ चीजें ठीक नहीं होतीं. कई सिंगर्स को आज भी पैसे नहीं मिलते हैं. क्योंकि उन्होंने अपना लेवल पहले ही गिरा दिया है. उनका मानना है कि इंडस्ट्री सिंगर्स को गंभीरता से नहीं लेती है और ऐसे बर्ताव करती है कि जैसे काम देकर उन्होंने गायकों पर एहसान कर दिया हो.

यह भी पढ़ें: ‘समाज में भ्रम फैलाया’, पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह ने दिया जवाब, ज्योति बोलीं- ‘क्या सच है क्या झूठ…?’

अलीशा चिनॉय के गाने

बहरहाल, अगर अलीशा चिनॉय के गानों की बात की जाए तो उन्होंने 'कजरा रे' के अलावा, 'नो एंट्र्री', 'दिल तू ही बता', 'तेरा होने लगा हूं', 'मेड इन इंडिया', 'टच मी', 'तिनका तिनका', 'रुक रुक रुक', 'काटे नहीं कटते', 'ओह माय डार्लनिंग' जैसे सैकड़ों बेहतरीन गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘7-8 महीने तक खाली बैठा रहता था…’, ‘पंचायत’ फेम दुर्गेश कुमार ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद | Exclusive


Topics:

---विज्ञापन---