YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी Alia Bhatt! Shah Rukh Khan की पठान से होगा स्पेशल कनेक्शन?
Alia Bhatt: YRF स्पाई यूनिवर्स को लेकर फैंस में तगड़ा क्रेज है। खासकर पिछले साल शाहरुख खान की 'पठान' और सलमान खान की 'टाइगर 3' ने पर्दे पर शानदार परफॉर्मेंस दी है। जिसके बाद से फैंस YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले तक खबरें थी कि, टाइगर वर्सेज पठान इस सीरीज की अगली फिल्म होगी। मगर अब YRF स्पाई यूनिवर्स की स्टार कास्ट में एक नया नाम जुड़ने वाला है। खबरों की मानें तो मशहूर बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी आदित्य चोपड़ा की इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकती हैं।
आदित्य की अगली जासूस बनेंगी आलिया भट्ट
YRF स्पाई यूनिवर्स के जासूसों में टाइगर (सलमान खान), कबीर (ऋतिक रोशन) और पठान (शाहरुख खान) का नाम शामिल है। तो वहीं फीमेल जासूसों के रूप में जोया (कैटरीना कैफ) और रूबई (दीपिका पादुकोण) भी फैंस की फेवरेट हैं। मगर पांच जासूसों की इस लिस्ट में अब एक और फीमेल स्पाई जुड़ सकती हैं। मनोरंज जगत की लीडिंग वेबसाइट पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी जासूस बन सकती हैं।
पठान से होगा कनेक्शन
रिपोर्ट में कयास लगाए जा रहे हैं कि, अपनी अपकमिंग मूवी में आलिया भट्ट का शाहरुख खान यानी पठान से खास रिश्ता होगा। इस फिल्म में आलिया के साथ शरवरी वाघ भी स्क्रीन शेयर करेंगी। दोनों अभिनेत्रियां फिल्म में जासूस का किरदार निभाएंगी और दोनों पठान की बेस्ट एजेंट होंगी। रिपोर्ट्स से साफ है कि, आलिया और शरवरी को शाहरुख खान जासूसी की ट्रेनिंग देते नजर आएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में पठान का छोटा सा कैमियो भी मौजूद रहेगा। बता दें कि, इससे पहले आलिया और शाहरुख को 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'डियर जिंदगी' में साथ देखा गया था। जिसके बाद से दोनों किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में अगर आलिया स्पाई यूनिवर्स में शामिल होती हैं तो यह फैंस के लिए बड़ी ट्रीट साबित होगी। हालांकि मेकर्स ने अभी तक आलिया और शाहरुख के रियूनियन पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दिया है।
YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्में
आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स से अब तक पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इसकी शुरुआत 2012 में सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई थी। जिसके बाद 2017 में 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई। सलमान के बाद 2019 में 'वॉर' के साथ ऋतिक रोशन इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने। 2023 में शाहरुख खान भी 'पठान' के रूप में फैंस के फेवरेट स्पाई बन गए। साल के आखिर में सलमान खान की 'टाइगर 3' भी दर्शकों को खूब पसंद आई। पठान के साथ आदित्य चोपड़ा ने जासूसों का लिंकअप भी शुरु कर दिया। जहां पठान में सलमान खान का कैमियो मौजूद था। तो वहीं टाइगर 3 में पठान की धमाकेदार एंट्री देखने को मिली थी। अब आलिया और पठान का लिंकअप भी बेहद दिलचस्प होने वाला है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.