आलिया भट्ट रणबीर कपूर के लिए दीवानी हैं। यह बात उनके फैंस कई सालों से जानते हैं। यही वजह है कि लोग इस जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं। इन दोनों की लव स्टोरी बिल्कुल किसी परीकथा जैसी लगती है। आलिया को रणबीर पर पहले से ही क्रश था और फिर ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इस महीने उन्होंने अपनी तीसरी शादी की सालगिरह भी मनाई। हाल ही में आलिया का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें वह रणबीर की बातें कर रही हैं। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि आलिया सच में 'रणबीर पगली' हैं।
पगली का क्या है मतलब
अगर आप सोच रहे हैं कि ‘पगली’ का मतलब क्या है, तो बता दें कि यह एक ट्रेंडिंग शब्द है, जो उस इंसान के लिए इस्तेमाल होता है जो किसी चीज को लेकर बहुत ज्यादा पागल हो। जैसे जो बॉलीवुड को बहुत पसंद करता है, वह 'बॉलीवुड पगला या पगली' कहलाता है। कुछ साल पहले जब आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रमोशन कर रही थीं तो उन्होंने कहा था कि रणबीर को गॉसिप करना पसंद नहीं है। जबकि फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें गॉसिप करने वाला मानते हैं। सोनाक्षी सिन्हा और नरगिस फाखरी ने तो रणबीर को ‘गॉसिप क्वीन’ भी कहा था। लेकिन आलिया ने कहा, “वो बिल्कुल भी गॉसिप नहीं करते।”
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1k1hayl/ranbirpaglu/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.hindustantimes.com/htcity/cinema/alia-bhatt-is-ranbir-kapoor-paglu-feel-fans-after-watching-throwback-video-get-mera-pati-mera-devta-hai-vibes-101744969665806.html
फैंस की मजेदार प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूज़र ने लिखा, “भला है बुरा है जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है।” एक और ने लिखा, “मेरा पति मेरा देवता है। एक यूजर ने आलिया के प्यार की तारीफ करते हुए लिखा, “काश कोई मुझे भी इतना प्यार करे।” वहीं किसी ने मजाक में लिखा, “पता नहीं रणबीर ने कितने सोलह सोमवार किए, लेकिन असर तो हुआ।” एक और फैन ने कहा, “पति से इतना प्यार करना बहुत प्यारी बात है। आलिया को सलाम।”