TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Ali Fazal Birthday: एक्टर के जन्मदिन पर जानें गुड्डू भैया से जुड़े कुछ Lesser-kown Facts

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन और दमदार एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग भी बेहिसाब है। हाल ही में उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा से दिल्ली में शादी की। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, जिसे फैंस का बेशुमार प्यार […]

Ali Fazal Birthday: एक्टर के जन्मदिन पर जानें गुड्डू भैया से जुड़े कुछ Lesser-kown Facts
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन और दमदार एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग भी बेहिसाब है। हाल ही में उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा से दिल्ली में शादी की। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, जिसे फैंस का बेशुमार प्यार मिला। अभिनेता आज अपना 36 वां जन्मदिन (Ali Fazal Birthday) मना रहे हैं, चलिए इस विशेष दिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ फैक्ट्स- अभी पढ़ें Sapna Choudhary Video: काली सूट और काले चश्मे में सपना चौधरी ने दिखाया स्वैग, बोलीं- ‘छोरा आंख मारे’ अली फजल की निजी जिंदगी अली फजल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को लखनऊ में हुआ था। उन्होंने देहरादून में अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। कहावत है कि 'जो होना होता है वही होता है' और अली फजल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एक बार वह एक स्टेज शो में परफॉर्म कर रहे थे तभी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अली को मौका दिया। अली फजल की पहली फिल्म अली फज़ल ने बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ अपनी पहली फिल्म साइन की, जिसका शीर्षक था '3 इडियट्स'। इस फिल्म में अली फजल ने जॉय लोबो नाम के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी। फिल्म में ये एक छोटी सी भूमिका थी लेकिन उनके जीवन में ये एक बड़ी भूमिका थी जिसने उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाया जहां वो पहुंचना चाहते थे। इसके बाद वो फिल्म 'फुकरे' में भी नजर आए, जिसमें उन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अली फजल का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर अली फजल ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता। कुछ फिल्मों के बाद, वह हॉलीवुड फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' में दिखाई दिए, जिसमें उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई। इस फिल्म के बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया और वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में नजर आए। इस सीरीज में उनके किरदार 'गुड्डू भैया' को बेशुमार प्यार मिला। इस फिल्म के बाद उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली गई।   अभी पढ़ें Zaheer Iqbal Statement: जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘ये सब एक शरारत से शुरू हुआ’ अली फजल उर्फ 'गुड्डू भैया?' उन्हें 'मिर्जापुर' से एक अलग पहचान मिली और वह रातों-रात बड़े स्टार बन गए और उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। अली फजल को आज के समय में 'गुड्डू भैया' के नाम से जाना जाता है और फैंस भी उनका अंदाज देखकर उनके इस लुक के दीवाने हैं। खबर है कि वो इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और 'मिर्जापुर-3' में एक बार फिर तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं। पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.