अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं अली फजल और ऋचा चड्ढा, शादी में देरी को लेकर बोलीं एक्ट्रेस
मुंबई: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) साल 2012 में फिल्म 'फुकरे' (Fukrey) के सेट पर पहली बार मिले थे। यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरूआत हुई और पिछले सात साल से ये जोड़ी एक साथ है। अली ने ऋचा को शादी के लिए साल 2019 में प्रपोज किया और 2020 इन्होंने इस निर्णय पर आगे बढ़ने का फैसला किया। लेकिन कोरोना महामारी ने इनके सारे प्लान्स को खराब कर दिया और कपल को अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी।
लेकिन अब कपल के फैंस के लिए खुशखबरी है, दोनों जल्द ही शादी (Richa Chadha & Ali Fazal marriage) करने जा रहे हैं। जी हां, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जोड़ी अगले महीने यानी सितंबर के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएगी। दोनों ने अपने इस खास मौके के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू भी कर दी है। इस शादी के दो समारोह आयोजित किया जाएंगे, पहला मुंबई और दूसरा दिल्ली में। फंक्शन में दोनों के करीबी दोस्तों और परिवार वालों के शामिल होने की संभावना है।
शादी की बात करते ही नया वेरिएंट आ जाता है-
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में ऋचा से पूछा गया कि 'उनकी शादी क्यों टल रही है?' इसके जवाब में उन्होंने बताया कि, 'जब भी हम सोचते हैं कि हमें शादी कर लेनी चाहिए तो कोविड का नया वेरिएंट आ जाता है। 2020 में तो हमने जगह तक बुक कर ली थी और सारी तैयारियां भी हो गई थीं, पर फर्स्ट वेव आ गई, इसके बाद लॉकडाउन भी लग गया था। पिछले साल भी फरवरी में हमने शादी करने की सोची तो सेकंड वेव आ गई। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है।'
ऋचा ने किया था अली को प्रपोज-
आपको बता दें, कि ऋचा ने अली को लेकर अपनी फीलिंग के बारे में पहली बार तब बताया था जब दोनों ऋचा के घर पर 'चैपलिन' मूवी देख रहे थे। इसके बाद एक्टर ने 3 महीने बाद रिचा को 'आई लव यू' कहा था। 5 साल तक इस कपल ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा। इसके बाद दोनों वेनिस में हुए 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के वर्ल्ड प्रीमियर पर साथ नजर आए थे। साल 2019 में जब यह कपल मालदीव वेकेशन पर गया तो अली ने रिचा को शादी के लिए प्रपोज किया।
इटली में हैं ऋचा और अली-
बता दें कि अली और ऋचा इन दिनों इटली में अपना वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। वहां से लौटने के बाद दोनों अपनी शादी की तैयारियों पर लग जाएंगे। शादी के बाद अली 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3) की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं ऋचा के पास 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'फुकरे 3' जैसी फिल्में हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.