Akshaye Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अक्षय को फिल्म में उनके रोल के लिए खूब सरहाना मिल रही है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इस बीच अब ये जान लेते हैं कि क्या अभिनेता राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. आइए जानते हैं कि इस पर अक्षय का क्या कहना है?
क्या राजनीति में आएंगे अक्षय?
दरअसल, अक्षय खन्ना ने न्यूज24 से बात करते हुए खुद इसका जवाब दिया था. इस दौरान अक्षय से जब पूछा गया था कि आपके पिताजी राजनीति में थे, तो आप कब राजनीति में आ रहे हैं? इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि उसमें मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. हां, एक जिम्मेदार नागरिक की तरह मैं भी रोज अखबार पढ़ता हूं, टीवी देखता हूं, मैं उससे जुड़ा हूं और मुझे पता है कि क्या हो रहा और क्या नहीं, लेकिन मैं उसमें शामिल नहीं होना चाहता.
---विज्ञापन---
क्या बोले अक्षय?
अक्षय ने आगे कहा कि राजनीति में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर आज की तारीख में मुझे ये पूछा जाएगा कि मेरा आगे जाकर प्लान हो कि कुछ प्रोड्यूस करना है या डायरेक्ट करना है, तो अभी मेरा कोई ऐसा प्लान नहीं है, लेकिन आगे का नहीं पता. अक्षय ने कहा कि हो सकता है कि तीन साल के बाद शायद मैं करूंगा.
---विज्ञापन---
ऐसा कुछ भी नहीं करने का प्लान...
अक्षय ने अपनी बात को आगे पूरा करते हुए कहा कि अगर आप ये कर रहे हैं, तो अच्छी बात है, लेकिन मैं आज की तारीख में ऐसा कुछ भी नहीं करने का प्लान कर रहा हूं और ना ही अभी करना चाहता हूं. आगे जाकर हो सकता है कि मैं करूं और ये भी हो सकता है कि मैं ना करूं.
फिल्म 'धुरंधर'
अक्षय ने कहा कि कल अगर मुझे कोई कहानी मिल जाए और लगे कि इसे प्रोड्यूस करना चाहिए, तो मैं करूंगा, लेकिन अभी नहीं. गौरतलब है कि अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में अक्षय को बेहद प्यार मिल रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें- TV के इस एक्टर को नहीं मिल रहा काम, 42 की उम्र में खाली बैठा है ये हीरो