Akshaye Khanna Exclusive: 'धुरंधर' में रहमान डकैत बनकर तहलका मचाने वाले अक्षय खन्ना इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में एक्टर की एक्टिंग से लेकर डांसिंग स्किल्स की खूब तारीफ हो रही है. अक्षय खन्ना ने इस साल ये साबित कर दिखाया कि हीरो के अलावा विलेन भी लाइमलाइट लूट सकता है. ताल मूवी में जहां अक्षय ने हीरो बनकर ऑडियंस के दिलों पर राज किया था, वहीं धुरंधर में वो एक खूंखार विलेन बनकर छाए हुए हैं. इसी बीच अक्षय खन्ना का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो News24 से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन संग काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर कर रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने क्या कुछ कहा?
'ताल' में हिट थी ऐश्वर्या-अक्षय की जोड़ी
साल 1999 में आई अक्षय खन्ना की 'ताल' मूवी को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था. इस फिल्म के गाने इतने ज्यादा सुपरहिट हुए थे कि आज भी फिल्म के गानों को उतने ही शौक से सुना जाता है. जब एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया था उन्होंने बड़े दिलचस्प तरीके से एक्सपीरियंस शेयर किया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Exclusive: एक्टर नहीं, पायलट बनना चाहते थे अक्षय खन्ना; खुद बताया कैसे बदल गया बचपन का ड्रीम?
---विज्ञापन---
ऐश्वर्या संग कैसा था एक्सपीरियंस?
अक्षय खन्ना ने इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा, 'ऐश्वर्या के साथ मैं 'आ अब लौट चले' मूवी में पहले भी काम कर चुका हूं. वो बहुत अच्छी लड़की हैं और बहुत मेहनती भी हैं. हमेशा हंसती रहती हैं और खुश रहती हैं. वो खूबसूरत भी हैं, अच्छी एक्ट्रेस भी हैं और मेरी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं. उनके साथ काम करके मुझे हमेशा मजा आता है.'
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ से पहले अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में किया था सेम डांस, 21 साल बाद अब वीडियो हो रहा वायरल
ऐश्वर्या की एक्टिंग ग्रोथ पर भी की बात
वहीं अक्षय खन्ना 'ताल' से पहले 'आ अब लौट चले' फिल्म में ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके थे. अक्षय ने इंटरव्यू में ऐश्वर्या की एक्टिंग ग्रोथ पर भी बात की. एक्टर ने कहा, 'हर कोई एक्टर अपनी पहली फिल्म से दूसरी फिल्म में ग्रोथ करता ही है. जैसे-जैसे टाइम बीतता है वैसे-वैसे एक्टर्स में भी ग्रोथ देखने को मिलती है. वहीं ऐश्वर्या की भी एक्टिंग में काफी सुधार देखने को मिला. वो भी दिन प्रतिदिन अपनी अपने एक्टिंग करियर में ग्रोथ कर रही हैं और 'ताल' फिल्म में उन्होंने अपने करियर की बेहतरीन एक्टिंग की है और अपने किरदार को बेहद अच्छे से निभाया है. लोग उनकी परफॉर्मेंस को हमेशा याद रखेंगे.'