Akshaye Khanna: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में अक्षय के किरदार को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है. अक्षय खन्ना हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेताओं में से एक हैं. एक्टर ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि स्वैग को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हालांकि, अभिनेता बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर ही रहना पसंद करते हैं. एक बार एक्टर ने खुद ही बताया था कि वो बॉलीवुड पार्टियों से दूर ही रहना पसंद करते हैं.
क्या बोले अक्षय खन्ना?
दरअसल, एक बार न्यूज24 से बात करते हुए अक्षय खन्ना ने खुद रिवील किया था कि वो बॉलीवुड पार्टियों में नहीं जाते हैं. इस दौरान जब अभिनेता से सवाल किया गया कि जब आप काम नहीं करते हैं, तो क्या करते हैं? बॉलीवुड में तमाम पार्टियां होती रहती हैं, आप पार्टी में नहीं जाते? इसके जवाब में अक्षय ने कहा था कि उन्हें इसका शौक ही नहीं है.
---विज्ञापन---
अक्षय ने दिया ये जवाब
अक्षय ने कहा था कि कुछ लोगों को इसका शौक होता है और उन्हें ये अच्छा लगता है. इसके बाद अभिनेता से पूछा गया कि फिर आप अपना समय कैसे बिताते हैं? तो इसके जवाब में अक्षय ने कहा कि मैं मुंबई से दूर रहता हूं. मुंबई से दूर मेरा एक छोटा-सा घर है. मैं वहां जाता हूं और वहां पर मेरे पास एक छोटा-सा सुंदर गॉर्डन है. मैं दिन में कम से कम 3-4 घंटे गार्डनिंग करता हूं अपने हाथों से.
---विज्ञापन---
'धुरंधर' को लेकर चर्चा में अक्षय
अक्षय ने कहा कि मैं बहुत पढ़ता हूं और फिल्में देखता हूं. अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताता हूं. आम चीजें करता हूं, कुछ एक्सरसाइज करता हूं, शाम को स्विमिंग और साइकिलिंग करता हूं और तो कुछ खास मैं नहीं करता हूं. गौरतलब है कि अक्षय खन्ना हालिया रिलीज फिल्म 'धुरंधर' में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनके इस रोल को लोगों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें- पलाश मुच्छल के बाद पलक ने भी किया ये काम, भाई ही नहीं बहन ने भी स्मृति मंधाना से तोड़ा हर रिश्ता