TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

27 साल स्टारडम को तरसे, अब सीधे ऑस्कर देने की बात…, ‘छावा’-‘धुरंधर’ ने कैसे Akshaye khanna की तकदीर?

Akshaye Khanna Career: अक्षय खन्ना एक बार फिर से अपने कैरेक्टर को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें हाल ही में रिलीज हुई आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' रहमान डकैत के रोल में देखा गया. इस रोल के जरिए उन्होंने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है.

Akshaye khanna के लिए वरदान बनी 'छावा'?

Akshaye Khanna Career: अक्षय खन्ना एक बार फिर से अपने करियर और अभिनय को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उन्हें इंडस्ट्री में 27 साल का वक्त हो चुका है. इस बीच 34 फिल्मों में काम किया लेकिन, सिर्फ दो ही ब्लॉकबस्टर रही. वह एक स्टार किड हैं. विनोद खन्ना के बेटे होने के बाद भी वह उस स्टारडम को नहीं चख पाए, जो इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों को मिला. अब जब वह 50 साल के हो चुके हैं तो उन्हें वो स्टारडम और पॉपुलैरिटी सिर्फ दो फिल्मों के जरिए ही मिल गई. पिछले कुछ दिनों से वह आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में अपने कैरेक्टर रहमान डकैत को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उन्हें देखने के बाद लोगों ने कहा कि वह सारे कैरेक्टर पर भारी पड़ गए. 'धुरंधर' की रिलीज के बाद उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह स्टार नहीं बल्कि एक बेहतरीन अभिनेता हैं. ऐसे में चलिए उनके करियर के इस बड़े टर्निंग प्वॉइंट के बारे में बताते हैं…

फ्लॉप फिल्म से किया था एक्टिंग में डेब्यू

अक्षय खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से की थी. उनकी पहली फिल्म पिता विनोद खन्ना के साथ थी, जिसे साल 1997 में रिलीज किया गया था. इसका टाइटल 'हिमालय पुत्र' था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी लेकिन, इसमें अक्षय की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था. इसके बाद वह जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' में दिखे थे, जिससे वह स्क्रीन पर छा गए थे. फिल्म हिट रही थी. दूसरी फिल्म के हिट होने के बाद एक्टर ने 4 लगातार फ्लॉप दी थी. इसमें 'मोहब्बत', 'भाई-भाई', 'डोली सजा के रखना' और 'कुदरत' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कैसे हैं 90 साल के प्रेम चोपड़ा? जानलेवा बीमारी से जूझ रहे एक्टर, दामाद शरमन जोशी ने दिया हेल्थ अपडेट

---विज्ञापन---

हिट रही अक्षय और ऐश्वर्या की जोड़ी

हालांकि, अक्षय खन्ना के करियर का ग्राफ जब गिर रहा था तो उस समय उनके हाथ ऐश्वर्या राय की फिल्म 'आ अब लौट चलें' लगी. इस फिल्म को साल 1999 में रिलीज किया गया था. इसमें दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी, जिसके बाद दोनों स्टार्स की फिल्म 'ताल' आई और ये हिट साबित हुई. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से दोनों स्क्रीन पर छा गए.

27 साल में 34 फिल्में 8 एवरेज, 3 सेमी हिट

इसके साथ ही अगर अक्षय खन्ना के 27 साल के करियर हिट फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ और ‘दृश्यम 2’ दी है. अभिनेता ने इतने सालों में 34 फिल्में दी, जिसमें 8 एवरेज और 3 सेमी हिट रही. हालांकि, इस बीच उनके पास फ्लॉप फिल्मों की झड़ी रही. उनकी 8 एवरेज फिल्मों की लिस्ट में ‘भाई भाई’, ‘दिल चाहता है’, ‘हमराज’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘दीवानगी’, ‘मेरे बाप पहले आप’, ‘ढिशूम’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनीस्टर’ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं, उनकी हिट फिल्मों में सेमी हिट ‘ताल’, ‘हंगामा’,’तीस मार खान’, ’36 चाइना टाउन’ रहीं. इसके साथ ही 2 हिट फिल्म ‘हलचल’ और ‘रेस’ रही.

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा Kaps Cafe फायरिंग केस में खुलासा; शूटर्स की सामने आई पहली फोटो

अक्षय खन्ना ने खुद को कभी नहीं किया प्रमोट

आपको बता दें कि अक्षय खन्ना भले ही स्टार किड रहे लेकिन उन्होंने कभी भी खुद को प्रमोट नहीं किया. अभिनेता ने इसका फायदा नहीं उठाया. ना तो फिल्म के लिए और ना ही किसी स्टारडम पाने के लिए. उन्होंने लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखा और उनके पास फ्लॉप फिल्मों का पिटारा रहा है. हिंदी सिनेमा में उनका 27 साल का करियर रहा, जिसमें उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में ही दी थी. लेकिन, बाद में उनका करियर अचानक से तब चमक उठा जब वह विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' में नजर आए थे. इसकी रिलीज से पहले उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला था, जो इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स को मिला था. मगर जब 'छावा' को रिलीज किया गया तो उन्होंने वो स्टारडम का स्वाद भी चखा.

'छावा' का औरंगजेब का कैरेक्टर बना टर्निंग प्वॉइंट

लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' को साल 2025 की शुरुआत में रिलीज किया गया था और इसमें उन्होंने औरंगजेब का रोल प्ले किया था. इसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन और एक्टिंग कमाल की रही थी, जिसने स्क्रीन पर अलग ही छाप छोड़ी थी. इसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. फिल्म में विक्की और रश्मिका के साथ ही अक्षय को लोगों ने काफी पसंद की थी. उनका दमदार अभिनय के साथ ही गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिला था, जिसे देखकर लोगों ने उनका शानदार कमबैक कहा था. इसके पहले लोगों ने उन्हें 'दृश्यम' में पसंद किया था. मगर 'छावा' उनका कमबैक था.

यह भी पढ़ें: OTT TOP 5 SHOWS: Bigg Boss 19 के आगे फीका पड़ा KBC, चौथे नंबर रहा अमिताभ का शो, जानिए टॉप पर कौन

अब 'धुरंधर' में रहमान डकैत बनकर चमके अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना का करियर एक बार फिर से अब चमक उठा है. उन्होंने आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' से सारी लाइमलाइट चुरा ली. इस फिल्म में उनका रोल रहमान डकैत का है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अक्षय को 'छावा' और 'धुरंधर' करने के बाद वो स्टारडम अब 50 साल की उम्र में मिला, जो उन्हें पहले 27 सालों में नहीं मिला था. जेन जी के बीच वह छा गए हैं. आलम ये है कि फराह खान ने इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखकर उनके लिए ऑस्कर की मांग तक कर दी. कई फैंस ने भी इस बात को कहा है.


Topics:

---विज्ञापन---