TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Welcome to the Jungle पर क्यों छाए संकट के बादल? 2 कारण बने रोड़ा

Welcome to the Jungle: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 3 के बाद एक और फिल्म वेलकम टू द जंगल मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। फिल्म से कुछ एक्टर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। आइए जानते हैं क्यों?

वेलकम टू द जंगल मुश्किल में घिरती हुई दिख रही है। Photo Credit- News24
Welcome to the Jungle: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी 3' पिछले काफी वक्त से अधर में लटकी हुई है। ऐसा तब से हुआ है, जब से परेश रावल ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। अब अक्षय की एक और फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' पर संकट के बादल छा गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज से पहले फाइनेंशियल क्राइसिस में उलझ कर रह गई है। ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म के एक्टर्स और स्टाफ को काफी वक्त से तय फीस भी नहीं मिली है, जिसके चलते 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।

दो से तीन शेड्यूल रद्द

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के करीब दो से तीन शेड्यूल को रद्द कर दिया गया है। इस वजह से सिचुएशन चिंताजनक बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी एक्टर को लेकर जो तय फीस थी, वह उसे नहीं मिली है। बता दें कि 'वेलकम टू द जंगल' का आखिरी शेड्यूल अगस्त, 2023 में शूट हुआ था। हालांकि पिछले करीब 9 से 10 महीने में फिल्म में कोई प्रोसेस नहीं देखा गया है।

फाइनेंशियल क्राइसिस बन रही वजह

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बातचीत में बताया है कि फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के करीब दो से तीन शेड्यूल कैंसिल होने की वजह से एक्टर और मेकर्स भी उलझन में घिरे हुए हैं। बताया गया है कि एक्टर्स ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को 'वेलकम टू द जंगल' के लिए डेट्स दी थीं। हालांकि ऐन मौके पर फाइनेंशियल क्राइसिस और लॉजिस्टिक इश्यू की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। यह भी पढ़ें: कौन थे Kannappa? जिनकी कहानी लेकर आए मंचू विष्णु, शिव के भक्तों में शामिल था नाम

कुछ एक्टर्स ने छोड़ दी फिल्म

सूत्र ने आगे खुलासा किया है कि फाइनेंशियल क्राइसिस और तय फीस नहीं मिलने की वजह से 'वेलकम टू द जंगल' में कास्ट हुए कुछ एक्टर्स ने फिल्म भी छोड़ दी है। बता दें कि फिलहाल मेकर्स की तरफ से अभी तक ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। कास्ट की बात करें तो 'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और दिशा पाटनी समेत कई स्टार्स हैं।


Topics:

---विज्ञापन---