TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

Kesari 2 First Review: जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद का सच लेकर आए Akshay Kumar, रिलीज से पहले पढ़े रिव्यू

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं। चलिए आपको बताते हैं फिल्म की कहानी के बारे में पहला रिव्यू क्या आया है।

Kesari 2 First Review

अक्षय कुमार एक बार फिर इतिहास के पन्नों से निकली कहानी लेकर बड़े पर्दे पर लौटे हैं, इस बार केसरी चैप्टर 2 के रूप में। साल 2019 में आई केसरी ने जहां सारागढ़ी की लड़ाई को जीवंत किया था, वहीं इसका दूसरा भाग एक और ऐतिहासिक घटना-जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की सच्चाई को उजागर करता है। 15 अप्रैल को फिल्म का खास प्रीमियर दिल्ली में हुआ, जहां फिल्म समीक्षकों ने अपना रिव्यू दिया है। आखिर कैसी है फिल्म की कहानी, चलिए आपको बताते हैं।

अक्षय कुमार ने दी बेस्ट परफॉर्मेंस?

इस बार अक्षय कुमार एक सैनिक नहीं बल्कि वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वे सी. शंकरण नायर का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कोर्ट में आवाज बुलंद की थी। स्क्रीनिंग के बाद राजनीतिक हस्तियों और कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अक्षय की तारीफों के पुल बांधे। वकील और राजनेता चारू प्रज्ञा ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट करते हुए यहां तक कह दिया कि फिल्म के पहले हाफ के दौरान वो पलक भी नहीं झपका सकीं। अक्षय की ये परफॉर्मेंस उनके करियर की बेस्ट में से एक मानी जा रही है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

अनन्या-माधवन ने भी बिखेरा जलवा

फिल्म में अनन्या पांडे और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। अनन्या ने जहां एक गंभीर और जिम्मेदार महिला का किरदार निभाया है, वहीं माधवन की मौजूदगी कोर्ट रूम ड्रामा में गहराई और संतुलन लाती है। दोनों कलाकारों ने साबित कर दिया है कि वे सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि गंभीर अभिनय के भी काबिल हैं।

राणा दग्गुबाती का रिएक्शन

फिल्म की कहानी ने सिर्फ हिंदी दर्शकों को ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय सिनेमा से जुड़े सितारों को भी प्रभावित किया है। 'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती ने फिल्म को 'एक जरूरी और गूंजदार कहानी' बताया, जो भारत के हर कोने में देखी जानी चाहिए। उन्होंने ये भी वादा किया कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी इसे तेलुगू भाषी दर्शकों तक पहुंचाएगी।

किताब से प्रेरित कहानी

आपको बता हें ये फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब The Case That Shook The Empire पर बेस्ड है, जो जलियांवाला बाग के बाद के राजनीतिक और कानूनी संघर्ष को उजागर करती है। निर्देशक करण सिंह त्यागी ने बेहद संतुलित और संजीदा ढंग से इस कहानी को पेश किया है।

फिल्म में क्या है खास?

फिल्म का कोर्ट रूम ड्रामा बेहद असरदार और सजीव है

बैकग्राउंड स्कोर कहानी की गंभीरता को और निखारता है

एक मजबूत और जरूरी राजनीतिक संदेश लिए हुए है फिल्म

देशभक्ति की भावना से लबरेज है हर फ्रेम

यह भी पढ़ें: क्या Pushpa के हाथों से Vicky Kaushal ने छीना नेशनल अवॉर्ड? OTT पर आते ही Chhaava देख बोले फैंस


Topics:

---विज्ञापन---