TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Akshay Kumar-Shilpa Shetty के डांस ने एक बार फिर चुराया दिल, सालों बाद स्टेज पर फिर दिखे साथ

Akshay Kumar-Shilpa Shetty Dance Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी एक समय के पॉपुलर कपल्स में से एक रहे हैं। दोनों ने एक साथ आइकॉनिक गाना चुराके दिल मेरा बॉलीवुड को दिया है। अब इसी को ही दोबारा दोनों ने रिक्रिएट किया है।

Akshay Kumar-Shilpa Shetty Dance Vide
Akshay Kumar-Shilpa Shetty Dance Video: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और फिट स्टार्स में से एक अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके चर्चे का कारण उनका वो आइकॉनिक डांस है, जो उन्होंने 31 साल बाद एक इवेंट के दौरान रिक्रिएट किया है। दोनों की इस शानदार केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया और एक बार फिर उनकी जोड़ी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर के बारे में।

आइकॉनिक गाने पर डांस से मचाई धूम

हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट के दौरान फैंस को वो देखने को मिला जिसका इंतजार उन्हें सालों से था। इस दौरान शिल्पा शेट्टी और अक्षय ने अपने फैंस की खास मांग पर 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर डांस किया। ये गाना साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का है, जिसमें अक्षय और शिल्पा के साथ-साथ सैफ अली खान और मुकेश खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। फिल्म के इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और आज भी ये एक एवरग्रीन हिट गाना माना जाता है।

इवेंट के दौरान अक्षय और शिल्पा दोनों ने इस गाने पर डांस करते हुए उस समय की पुरानी यादों को ताजा कर दिया। हालांकि समय काफी बदल चुका है, लेकिन 31 साल बाद भी दोनों की केमिस्ट्री ने फिर से दिल जीत लिया। फैंस को उनकी ये केमिस्ट्री देख बहुत खुशी हुई और उनकी एक्साइटमेंट अब साफ-साफ नजर आ रही है।

---विज्ञापन---

अक्षय और शिल्पा का स्टाइलिश लुक

इवेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट नेट साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को खुले बाल और व्हाइट हील्स के साथ कंप्लीट किया। वहीं, अक्षय कुमार भी व्हाइट कोट और पैंट में हैंडसम लग रहे थे। इस जोड़ी ने अपने पुराने लुक को फिर से पर्दे पर लाकर फैंस को एक बेहतरीन नजराना पेश किया। इवेंट की होस्टिंग का जिम्मा अभिनेत्री दीया मिर्जा ने संभाला। उनकी प्रजेंस और उत्साही अंदाज ने इस शाम को और भी खास बना दिया।

---विज्ञापन---

फिटनेस की मिसाल बनें अक्षय और शिल्पा

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी दोनों ही अपनी फिटनेस के लिए काफी फेमस हैं। शिल्पा शेट्टी, जो आज 49 साल की हैं, वो अपने फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फिटनेस वीडियोस पोस्ट करती रहती हैं, जिसमें वो अपने फैंस को फिट रहने के टिप्स देती हैं। वहीं अक्षय कुमार, जिन्हें 'खिलाड़ी' के नाम से जाना जाता है, बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार हैं। उनकी फिटनेस को लेकर हर जगह तारीफ की जाती है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 से अब कितनी पीछे Vicky की Chhaava? Bahubali 2 के कलेक्शन पर भी नजरें


Topics:

---विज्ञापन---