TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

अक्षय-अरशद के अलावा Jolly LLB 3 के इन 5 एक्टर्स ने लूटी महफिल, एक ने तो कॉमेडी छोड़ दिखाई ‘दबंगई’

Jolly LLB 3 Cast: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. चलिए आपको उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने अक्षय और अरशद के साथ-साथ ऑडियंस का दिल जीत लिया.

'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय-अरशद के अलावा इन 5 एक्टर्स ने भी जीता दिल

Jolly LLB 3 Cast: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की सबसे चर्चित मूवी 'जॉली एलएलबी 3' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर मूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी ने दो दिनों में 32.75 करोड़ की कमाई कर अपना नाम इस साल की बड़ी फिल्मों में दर्ज करा लिया है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा मूवी की पूरी कास्ट ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. आज हम आपको उन 5 एक्टर्स के बारे में बताने जा हैं जिन्होंने अक्षय और अरशद के साथ-साथ मूवी में लाइमलाइट लूट ली. चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Seema Biswas

सीमा बिस्वास ने मूवी में जानकी राजाराम सोलंकी का किरदार निभाया है. जानकी एक किसान की विधवा होती हैं जो अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट तक पहुंच जाती हैं. वहीं सीमा बिस्वास ने इस किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाया है. एक पल के लिए भी उनसे नजर नहीं हट पाती. वहीं क्लाइमेक्स में वो अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीतती नजर आती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण, कॉमेडी-इमोशन और सच्चाई से लबरेज अक्षय कुमार की मूवी

---विज्ञापन---

Saurabh Shukla

सौरभ शुक्ला इस फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट से जस्टिस त्रिपाठी का किरदार निभाते आ रहे हैं. समय के साथ भले ही उनके लुक्स में बदलाव देखने को मिला लेकिन उनकी एक्टिंग ने पहले पार्ट से ही ऑडियंस के दिल में जगह बनाई थी और तीसरे पार्ट में भी उन्होंने उस लेवल को बरकरार रखा. कॉमेडी हो या गुस्सा, सौरभ शुक्ला ने जस्टिस त्रिपाठी बनकर हर इमोशन को अच्छे से दिखाया.

Ram Kapoor

एडवोकेट विक्रम रे चौधरी के किरदार में राम कपूर ने भी कमाल का काम किया. उन्होंने एक ऐसे एडवोकेट का किरदार निभाया जो हमेशा हाई प्रोफाइल केस पर ही काम करता है और सभी को अपनी नॉलिज से जीतता भी है. राम कपूर को काफी लंबे समय बाद पर्दे पर देखा गया और उन्होंने ऑडियंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया.

Gajraj Rao

हमेशा से कॉमेडी किरदार निभाते आ रहे गजराज राव ने इस मूवी में एक नेगेटिव बिजनेसमैन हरिभाई खेतान का किरदार निभाया है. कॉमेडी को परे रख वो इस मूवी में 'दबंगई' दिखाते नजर आए हैं. गजराज राव ने विलेन का किरदार निभाकर ऑडियंस को भी शॉक्ड कर दिया. उन्होंने इस किरदार में पूरी जी-जान लगा ऑडियंस का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के नाम 2025, बैक टू बैक दी 4 धांसू फिल्में; एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर आते ही जमाई धाक

Shilpa Shukla

शाहरुख खान की 'चक दे' मूवी से सुर्खियां बटोरने वाली शिल्पा शुक्ला ने 'जॉली एलएलबी 3' में चंचल चौटाला का किरदार निभाया है. जो एक पुलिस अधिकारी होती हैं. चंचल चौटाला का लव एंगल जस्टिस त्रिपाठी के साथ दिखाया गया है और चंचल चौटाला ने बड़ी बखूबी से इस किरदार को स्क्रीन पर उतारा है. ऑडियंस को चंचल चौटाला का किरदार काफी पसंद भी आया.


Topics:

---विज्ञापन---