Akshay Kumar Shlipa Shetty Reunite For A Movie: बॉलीवुड गलियारों से अभी-अभी एक गुड न्यूज़ सामने आई है। इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल बनाने का ट्रेंड चल रहा है। हाल ही में Gadar 2 और OMG 2 रिलीज़ हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला। वहीं, अब खबर आई है कि अक्षय कुमार की एक और फिल्म का सीक्वल आने वाला है। वैसे खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म वेलकम 3 (Welcome 3) और हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) भी आने वाली है। लेकिन अब एक्टर अपनी एक और फिल्म का सीक्वल लेकर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: Jawan पर फिदा हुए Allu Arjun, बांधे Shah Rukh Khan की तारीफों के पुल, SRK भी बोलें ‘मैंने जरूर आपसे कुछ सीखा होगा…’
फिर लौटेगी राम और अंजली की जोड़ी!
सबसे खास बात तो ये है कि इस अपकमिंग फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड भी नजर आएंगी। सालों बाद एक बार फिर फिल्म में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की जोड़ी बनने वाली है। यानी एक बार फिर फैंस को इनकी केमिस्ट्री देखने का मौका मिलेगा। अब ये किस हिट फिल्म का सीक्वल है इसके लिए भी आपको एक हिंट देते हैं। ये एक लव ट्रायंगल फिल्म है जिसे आपने टीवी पर हजारों बार देखा होगा। इस फिल्म का एक हिट डायलाग है "अंजली मैं तुम्हे भूल जाऊ ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा।" अब तो आप सभी समझ गए होंगे यहां किस फिल्म कि बात हो रही है।
[caption id="attachment_341562" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]
अक्षय-शिल्पा की इस फिल्म का आएगा सीक्वल
दरअसल, साल 2000 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, शिल्पा और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘धड़कन’ (Dhadkan) एक बार फिर आने वाली है। अब धड़कन के सीक्वल की खबर को भी कंफर्म कर दिया गया है। खुद इस फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने 'धड़कन 2' (Dhadkan 2) के पाइपलाइन में होने की पुष्टि की है। बता दें, इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग तक आज भी फैंस के दिल में बंसते हैं। वहीं, धड़कन की कहानी को भी खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में इस फिल्म के सीक्वल की खबर फैंस के लिए एक बड़ी ट्रीट है।
क्या फिर लौटेगी वहीं पुरानी जोड़ी?
हालांकि, अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में क्या पुरानी स्टारकास्ट फिल्म का हिस्सा होगी या नहीं इसे लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वहीं, फैंस अब आंखें मूंदकर धड़कन’ (Dhadkan) के अगले पार्ट इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या धड़कन के सीक्वल के साथ शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की बड़े पर्दे पर सालों बाद वापसी होगी या नहीं।