TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Good Bad Ugly फिल्म देखते हुए हुई मारपीट, Thalapathy Vijay और Ajith Kumar के फैंस में चले लात-घूंसे

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली देखते हुए अब उनके और विजय के फैंस आपस में भिड़ गए हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के फैंस के बीच जमकर लात-घूसे चल रहे हैं।

Fans Clash Between Vijay & Ajith Kumar

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारे अजीत कुमार और थलपति विजय सिर्फ अपने अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि उनके जबरदस्त फैन बेस के लिए भी मशहूर हैं। मगर यही फैन कल्चर कई बार जुनून से आगे निकलकर विवाद का रूप ले लेता है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है केरल के पलक्कड़ जिले के सत्य थिएटर से, जहां फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ की स्क्रीनिंग के दौरान दोनों स्टार्स के फैंस के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई।

थिएटर में हुआ हंगामा

दरअसल फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जैसे ही कुछ दर्शकों ने नारेबाजी शुरू की, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय के समर्थकों ने जब थिएटर में नारे लगाए, तो अजीत के फैंस भड़क उठे और बात हाथापाई तक जा पहुंची। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दर्शक एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। कुछ लोगों को तो सीढ़ियों से नीचे गिराते हुए भी देखा गया, जिसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए दूसरे दर्शकों को बीच-बचाव करना पड़ा।

---विज्ञापन---

यूजर की टिप्पणी ने बढ़ाया विवाद

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'जब थिएटर अजीत के फैंस से भरा था, तो विजय के फैंस वहां आकर शो ऑफ क्यों कर रहे थे?' इस बयान के बाद फैंस के बीच बहस और तेज हो गई। कुछ लोग इसे फैन कल्चर का गलत रूप बता रहे हैं, तो कुछ इसे जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश मान रहे हैं।

---विज्ञापन---

अजीत की पुरानी अपील

आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब अजीत और विजय के फैंस के बीच झड़प हुई हो। इन दोनों के प्रशंसकों की प्रतिद्वंद्विता दो दशकों से चली आ रही है। हालांकि, अजीत कई बार अपने इंटरव्यूज और सार्वजनिक मंचों पर ये अपील कर चुके हैं कि फैंस को आपसी झगड़े से बचना चाहिए और अपनी जिंदगी पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने एक बार कहा था, 'अजीत वाझा, विजय वाझा... लेकिन आप कब वाझेंगे?' उनका ये बयान अब एक बार फिर चर्चा में है।

फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ की कहानी

आधिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक गैंगस्टर 'रेड ड्रैगन' की कहानी है, जो अपने बेटे की सुरक्षा के लिए फिर से अपराध की दुनिया में लौटता है। फिल्म में त्रिशा कृष्णन, अर्जुन दास और प्रिया प्रकाश वारियर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। 10 अप्रैल को रिलीज हुई ये फिल्म थ्रिल और एक्शन से भरपूर है, लेकिन अब ये अपनी कहानी से ज्यादा थिएटर के विवाद की वजह से चर्चा में आ गई है।

यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड की इस सीरीज में हॉरर-सस्पेंस का ओवरडोज, रोंगटे खड़ी कर देगी कहानी, नहीं आएगी नींद!


Topics: